Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3 Collection Day 23: 'लियो' की आंधी में डगमगाने को तैयार नहीं 'फुकरे 3', शतक बनाने से बस इतनी दूर

    Updated: Sat, 21 Oct 2023 07:55 AM (IST)

    कॉमेडी फिल्में अक्सर लोगों को काफी पसंद आती हैं हैं। अगर कंटेट स्ट्रांग हो तो ऑडियंस अपने आप थिएटर की तरफ खींची चली जाती है। फुकरे 3 के साथ कुछ ऐसा ही रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते का समय बीत चुका है लेकिन इसे लेकर लोगों की दीवानगी अब भी कायम है। तीन हफ्तों में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    Pnakaj Traipathi, Richa Chadha, Varun Sharma, Pulkit Samrat from Fukrey 3

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fukrey 3 Box Office Collection Day 23: मशहूर कॉमेडी फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'फुकरे 3' ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म का कंटेंट इतना मजबूत है और कहानी ऐसी कि लोग पेट पड़कर हंसने को मजबूर हो गए। फुकरे 3 ऐसे वक्त पर कमाल दिखा पाई है, जब कंगना रनोट और विवेक अग्निहोत्री जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म भी रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'फुकरे 3' का क्रेज

    'फुकरे 3' ने दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है। यही नहीं, बल्कि शाह रुख खान की फिल्म जवान का असर भी 'फुकरे 3' के सामने बेअसर होते दिखा। ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह की कॉमेडी से सजी यह फिल्म शतक बनाने से थोड़ी ही दूर है। दक्षिण से आई फिल्म 'लियो' की आंधी में भी 'फुकरे 3' का जलवा बरकरार है।

    कितनी हुई फिल्म की कमाई?

    'फुकरे 3' ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज दिया है। फुकरे 3 गैंग वर्सेज भोली पंजाबन के बीच कांटे की टक्कर भरी कॉमेडी ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। पहले हफ्ते में फिल्म ने 66.02 करोड़, दूसरे हफ्ते में 15.27 करोड़ और तीसरे हफ्ते 12.03 करोड़ तक का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मूवी ने 13 करोड़ तक की कमाई की है। इससे फिल्म का टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.24 करोड़ है।

    'लियो' से मिल रही टक्कर

    साउथ सिनेमा के बड़े स्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी ने दो दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन 64.8 और दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने सभी भाषाओं में किया। जहां 'फुकरे 3' फिल्म 100 करोड़ कमाने से अब भी थोड़ी दूर है, वहीं‌ लियो इस आंकड़े को बहुत आसानी से दो दिनों में पार कर गई है।