Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '3 इडियट्स' को भी पीछे छोड़ कमाई में आगे निकली 'प्रेम रतन धन पायो'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2015 03:59 PM (IST)

    सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने देश में 203.53 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आमिर खान की फिल्‍म 'थ्री इडियट्स' को भी पछाड़ दिया है। फिल्‍म निर ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने देश में 203.53 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' को भी पछाड़ दिया है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 'प्रेम रतन धन पायो' ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद कमाई के मामले में '3 इडियट्स' को भी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि '3 इडियट्स' ने 202 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर के बेटे से गले मिली इमरान की बेटी, जरूर देखें ये प्यारी तस्वीर

    सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' दिवाली के अगले दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और बुधवार तक 201.52 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो गई। वहीं अगले दिन गुरुवार को 2.01 करोड़ रुपये की कमाई के साथ '3 इडियट्स' को भी पीछे छोड़ दिया।

    बच्चे का मुंह देखते ही किम करदाशियां करवा लेंगी प्लास्टिक सर्जरी

    ईद पर रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' के बाद अब 'प्रेम रतन धन पायो' की वजह से यह साल सलमान खाान के लिए काफी खास बन गया है। दोनों फिल्मों की कमाई मिलाकर पहले ही वो एक साल में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर बन चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा जिस एक्टर की फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं, वो भी सलमान खान ही हैं।