Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush Worldwide Collection: 400 करोड़ के पार हुई 'आदिपुरुष', विवाद के बीच इतनी हुई फिल्म की कुल कमाई

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 12:05 PM (IST)

    Adipurush Worldwide Collection प्रभास और कृति सेनन फिल्म आदिपुरुष जब से रिलीज हुई है तब से लोगों में भगवान हनुमान के संवाद लंकेश बने सैफ अली खान के लुक सहित कुछ चीजों को लेकर बवाल है। भारी विरोध के बीच आदिपुरुष फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ के पार की कमाई कर ली थी जिसके बाद फिल्म के कलेक्शन में दिन प्रतिदिन गिरावट देखी गई।

    Hero Image
    Still Image of Prabhas, Sunny Singh, Kriti Sanon and Devdutt Nage from Adipurush

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को रिलीज के पहले दिन से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म में कुछ ऐसे संवाद बोले गए हैं, जिसे सुनने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि मूवी का कलेक्शन अब कुछ खास गति से आगे नहीं बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आदिपुरुष' ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन इसके बाद फिल्म के प्रतिदिन कलेक्शन में गिरावट देखी गई। आइये जानते हैं फिल्म ने टिकट विंडो पर अब तक कुल कितनी कमाई कर ली।

    'आदिपुरुष' का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    बता दें कि फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग बोले गए हैं, जिसे सुनने के बाद फिल्म को डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) की खूब फजीहत हुई है। मूवी में बजरंग बली के कुछ ऐसे संवाद हैं, जो सुनने में बिल्कुल उनकी शैली और आचरण से नहीं मिलते हैं। भारी विरोध के बीच फिल्म के डायलॉग्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बदलाव के बाद 'आदिपुरुष' की कमाई पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है। गुरुवार तक 'आदिपुरुष' ने दुनियाभर में 410 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

    फिल्म की रिलीज को 8 दिन बीत चुके हैं। बॉलीवुड मूवी रिव्यूज के अनुसार, 410 करोड़ के बाद फिल्म ने दुनियाभर में जो बाकी का कलेक्शन किया, वह आंकड़ा 420 करोड़ पर आ रुका है। हालांकि, यह अनुमानित फिगर हैं। इनमें बदलाव संभव है।

    बदले गए फिल्म में कौन से डायलॉग

    इस फिल्म में भगवाम हनुमान का रोल प्ले करने वाले देवदत्त नागे का एक डायलॉग है, जिसमें वह इंद्रजीत से कहते हैं- 'लंका तेरे बाप की,तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की।' इस डायलॉग पर जमकर बवाल हुआ। फिल्म को बैन तक करने की मांग होने लगी। जिसके बाद डायलॉग में बदलाव किए गए।

    फिल्म का हर दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    • पहला दिन- 140 करोड़
    • दूसरा दिन- 100 करोड़
    • तीसरा दिन- 100 करोड़
    • चौथा दिन- 35 करोड़
    • पांचवा दिन- 20 करोड़
    • छठा दिन- 15 करोड़

    इस लिहाज से इतने दिनों तक फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 410 करोड़ हो गया।