Pathaan WorldWide Collection Day 23: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरा पठान का कलेक्शन, चल रही है कछुए की चाल
Pathaan WorldWide Collection Day 23 पठान बॉक्स ऑफिस पर अब तक शानदार बिजनेस करती आई है। शाह रुख खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म की चाल चौथे हफ्ते में काफी धीमी पड़ गई है और ये बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं ये पूरी तरह से वीकेंड पर निर्भर है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan WorldWide Collection Day 23: शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया। इस फिल्म की शुरुआत काफी शानदार तरह से हुई थी और पहले ही दिन में दुनियाभर की कमाई के मामले में इस फिल्म में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।
यशराज बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म के तीन हफ्ते तो काफी अच्छे बीते, लेकिन चौथे हफ्ते का वीकेंड आते-आते फिल्म सिनेमाघरों में दम तोड़ने लगी है। एक तरफ जहां ये लग रहा था कि ये फिल्म कुछ ही दिनों में बाहुबली 2 और आरआरआर का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ देगी, तो अब ये बिल्कुल नामुमकिन सा लग रहा है।
चौथे हफ्ते में फिल्म चल रही है कछुए की चाल
शाह रुख खान की पठान चौथे हफ्ते में पहुंचने के बाद काफी धीमी पड़ गई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में जहां गुरुवार तक 962.9 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं अब दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति को देखते हुए ये लग रहा है कि प्रभास की फिल्म का रिकॉर्ड शायद कायम रह सकता है।
इस फिल्म ने शुक्रवार को वर्ल्डवाइड महज 6 करोड़ की कमाई की है, यानी कि पठान ने 3.39 करोड़ का बिजनेस डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर किया है और लगभग 3 करोड़ इस फिल्म ने दुनियाभर के थिएटर से कमाए हैं। अब तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 968 करोड़ की टोटल कमाई की है।
शहजादा से है पठान की टक्कर
शाह रुख खान ने इस फिल्म से चार साल बाद वापसी की है और वह रोमांस छोड़कर एक्शन अवतार में नजर आए। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की शहजादा पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' के लिए एक्टर ने अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।
हालांकि, जब शाह रुख खान ने शहजादा की रिलीज के साथ ही टिकट प्राइज कम करने की चाल चल दी, तो शहजादा कार्तिक भी अपना दांव खेलने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने 'शहजादा' की एक पर एक टिकट मुफ्त कर दी।
चौथे वीकेंड पर है पठान की तकदीर निर्भर
शाह रुख खान की पठान वैसे तो इस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है, लेकिन ये फिल्म बाहुबली 2 का हजार करोड़ और आरआरआर का 1200 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं, ये पूरी तरह से शुक्रवार, शनिवार और रविवार का दिन तय करेगा।
पठान की बात करें तो शाह रुख खान के अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने विलेन की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 23: 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से 'पठान' बस इतनी दूर, 23वें दिन छापे इतने नोट
यह भी पढ़ें: Shehzada Box Office: 'पठान' के 110 रुपये के जवाब में 'शहजादा' लाया एक टिकट मुफ्त का ऑफर, कार्तिक ने की घोषणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।