Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Omg 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड चमका 'ओएमजी 2' का सिक्का, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 06:06 PM (IST)

    Oh My God 2 Worldwide Collection गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 ने भी बॉक्स ऑफिस शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। इस बीच ओएमजी 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं जो बता रहे हैं कि ये फिल्म दुनिया भर में 200 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

    Hero Image
    दुनियाभर में छाई ओएमजी 2 (Photo Credit-Twitter)

    नई दिल्ली जेएनएन: Akshay kumar Omg 2 Worldwide Collection: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड 2' इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। 'गदर 2' जैसे मेगा हिट के साथ रिलीज होने के बावजूद 'ओएमजी 2' ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड भी डायरेक्टर अमित राय की इस फिल्म की तूती बोली है और अब 'ओह माय गॉड 2' ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    'ओह माय गॉड 2' ने वर्ल्डवाइड कमाए 200 करोड़

    बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली 'ओह माय गॉड 2' ने दुनियाभर में भी अपनी कमाई का डंका बजाया है। सेंसर बोर्ड की ओर से एक सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म ने शानदार सफलता हासिल की है, जिसका अंदाजा ओएमजी 2 के वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के कलेक्शन से आसानी से लगाया जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    कोई मोई की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 19वें दिन 'ओह माय गॉड 2' ने दुनियाभर में 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कलेक्शन 137 करोड़ और इंडिया में ग्रॉस 161 करोड़ से ज्यादा का कारोबार रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    जबकि ओवरसीज इस मूवी ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जिसके चलते 'ओह माय गॉड 2' का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 201 करोड़ के पास पहुंच गया है। इससे पहले अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' ने भी दुनियाभर में 200 करोड़ की इनकम की थी।

    5 फ्लॉप के बाद अक्षय की पहली हिट

    अक्षय कुमार के लिए बीता समय काफी बुरा रहा है। एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 5 फिल्में फ्लॉप दीं। जिनमें 'बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु और सेल्फी' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

    लेकिन अब 'ओह माय गॉड 2' की अपार सफलता से यकीनन अक्षय को राहत की सांस आई होगी। इन पांच बड़ी फ्लॉप के बाद 'ओएमजी 2 'अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म बनी है।