Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akelli Collection Day 1: 'ड्रीम गर्ल 2' के आगे फुस्स हुई 'अकेली', पहले दिन झोली में आए बस इतने रुपये

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 10:05 AM (IST)

    Akelli Collection Day 1 प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली रिलीज हुई है। फिल्म आईएसआईएस आतंकवादियों के चंगुल से बच निकलने की ज्योति (नुसरत भरूचा) की कहानी को दिखाती है। मूवी ऐसे वक्त पर रिलीज हुई है जब आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काई दिनों से हाईप बनी रही।

    Hero Image
    File Photo of Nushrratt Bharuccha from Akelli

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akelli Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों मनोरंजन का भरपूर डोज कायम है। अगस्त के महीने में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं। 11 अगस्त को 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' ने दस्तक दी, तो 25 अगस्त को एक बार फिर दो फिल्मों के बीच क्लैश होते देखने को मिला। इस शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ ही नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की 'अकेली' भी रिलीज हुई है। इन बड़ी फिल्मों के आगे अकेली मूवी ने कितनी कमाई कर ली, यह देखना दिलचस्प होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अकेली' में ऐसा है नुसरत का किरदार

    प्रणय मेशराम की निर्देशित फिल्म 'अकेली' ज्योति नाम की लड़की की कहानी है, जो ईराक में आईएसआईएस आतंकवादियों के चंगुल में फंसी है। वह उनसे आजादी पाने के लिए कई प्रयत्न करती है। ज्योति पहले एक खूंखार आईएसआईएस कमांडर को मारने और एक अन्य शीर्ष कमांडर पर जानलेवा हमाल कर भाग निकलने में कामयाब हो जाती है। वह अपने साथ दो मासूम बच्चियों को भगाने में भी सफल होती है, मगर इराक से सकुशल अपने देश पहुंचना उसके लिए आसान नहीं हो पाता।

    बस इतना ही कमा पाई 'अकेली'

    फिल्म और नुसरत भरूचा की एक्टिंग को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इसके बावजूद पहले ही दिन फिल्म अच्छा कलेक्शन कर पाने में नाकामयाब रही। फिल्म को बहुत खराब ओपनिंग मिली है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक,'अकेली' ने 20 लाख से टिकट विंडो पर ओपनिंग ली है।

    बाकी फिल्मों से मिल रही टक्कर

    'अकेली' के लिए 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' पहले से ही टफ कम्पटीशन बन खड़ी हैं। इस बीच आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' भी 25 अगस्त को रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 9.70 करोड़ की ओपनिंग ली है। इन फिल्मों के मजबूत कंटेंट और पावरफुल परफॉर्मेंस के बीच नुसरत भरूचा की 'अकेली' अकेले ही दम तोड़ती नजर आ रही है। बता दें कि पहले यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में मेकर्स ने डेट आगे बढ़ा दी।