Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movies This Friday: 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ रिलीज हुईं ये फिल्में, क्या बढ़ेंगी 'गदर 2' और OMG 2 की मुश्किलें?

    Movies in Cinemas This Friday गदर 2 ओएमजी 2 और जेलर की सक्सेस के बाद अब सिनेमाघरों में कुछ और फिल्में भी तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते थिएटर्स में रोमांस भी दिखेगा और एक्शन भी सोशल मैसेज भी मिलेगे और सस्पेंस भी। आइए आपको दिखाते हैं इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 25 Aug 2023 08:47 AM (IST)
    Hero Image
    Dream Girl 2 के साथ रिलीज होंगी ये फिल्में। Photo-Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Movies Releasing in Cinemas This Friday: गदर 2 और OMG 2 की भारी सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है। पिछले काफी अर्से से बड़ी फिल्मों के ना चलने की वजह से निराशा का माहौल बना हुआ था, मगर अब जोरदार बिजनेस की उम्मीद की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीकेंड के लिए सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल समेत साउथ और हॉलीवुड की कुछ दिलचस्प फिल्में आ रही हैं। इस हफ्ते कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसको लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। आइए, आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

    ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)

    आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' इसी शुक्रवार यानी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पहली हिट फिल्म के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आयुष्मान की ये फिल्म भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है। इस कॉमेडी फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने नुसरत भरुचा को रिप्लेस किया है।

    अकेली (Akelli)

    सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'अकेली' कल थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। आइएसआइएस की कैद में फंसी एक भारतीय लड़की के इर्द-गिर्द घूमने वाली मिस्ट्री जॉनर 'अकेली' में नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है।

    किंग ऑफ कोठा (King of Kotha)

    अभिलाश जोशी द्वारा निर्देशित चर्चित फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' आज यानी 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है। गैंगस्टर बेस्ड 'किंग ऑफ कोठा' में मुख्य भूमिका दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने निभाया है। शबीर कल्लारक्कल, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं।

    रेट्रीब्यूशन (Retribution)

    एक्शन से भरपूर फिल्म 'रेट्रीब्यूशन' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में मुख्य भूमिका में लियाम नीसन हैं। उनके अलावा मूवी में मैथ्यू मोडाइन, नोमा डूमजवेनी, जैक चैंपियन, लिली एस्पेल और एम्बेथ डेविड्ज जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं।

    पंच कृति फाइव एलेमेट्स (Panch Kriti Five Elements)

    सामाजिक समस्याओं पर आधारित शानदार फिल्म 'पंच कृति फाइव एलेमेंट्स' 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। संजॉय भार्गव के द्वारा निर्देशित फिल्म में जाने-माने अभिनेता बृजेंद्र काला, माही सोनी, पूर्वा पराग और उमेश बाजपेयी जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म में 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' जैसे सामाजिक कैंपेन को हाइलाइट किया जाएगा।

    इराइवन (Iraivan)

    शाह रुख खान की 'जवान' से पहले नयनतारा तमिल फिल्म 'इराइवन' में नजर आएंगी। ये हॉरर फिल्म कल यानी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी में नयनतारा के साथ लीड रोल में जयम रवि भी मुख्य भूमिका में हैं।

    ग्रैन टरिज्मो (Gran Turismo)

    एडवेंचर ड्रामा 'ग्रैन टरिज्मो' 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। जेन मार्डेनबरो की सच्ची कहानी पर आधारित 'ग्रैन टरिज्मो' डेविड हार्बरऑरलैंडो ब्लूम और आर्ची मेडकेवे जैसे सितारों से सजी फिल्म है।

    कन्नूर स्क्वाड (Kannur Squad)

    साउथ के सुपरस्टार ममूटी की मच अवेटेड फिल्म 'कन्नूर स्क्वाड' भी 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का जॉनर इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर है।