Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office: रविवार को मुन्ना माइकल की कमाई में उछाल, पर वीकेंड बागी से कमजोर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jul 2017 07:07 PM (IST)

    साबिर खान और टाइगर श्रॉफ के कॉम्बिनेशन वाली फिल्म हीरोपंती ने अपने पहले वीकेंड में 21 करोड़ 33 लाख रूपये की कमाई की थी। बागी को पहले वीकेंड में 38 करोड़ 58 लाख का अच्छा कलेक्शन मिला था।

    Box Office: रविवार को मुन्ना माइकल की कमाई में उछाल, पर वीकेंड बागी से कमजोर

    मुंबई। टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म मुन्ना माइकल ने अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में 20 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है लेकिन सुस्त रफ़्तार के कारण ये फिल्म टाइगर की पिछली फिल्मों से कमजोर निकली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबिर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म मुन्ना माइकल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन यानि रविवार को करीब 8 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन अब 21 करोड़ 67 लाख रूपये हो गया है। मुन्ना माइकल ने 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो कर पहले दिन छह करोड़ 65 लाख रूपये बटोरे थे लेकिन कमाई सिर्फ छह करोड़ 15 लाख रूपये की हुई। साबिर खान और टाइगर श्रॉफ के कॉम्बिनेशन वाली फिल्म हीरोपंती ने अपने पहले वीकेंड में 21 करोड़ 33 लाख रूपये की कमाई की थी। यानि उस हिसाब से मुन्ना माइकल जैसे तैसे हिरोपंती को पार कर पाई है लेकिन टाइगर की बागी के मुकाबले हाल बुरा ही रहा है। बागी को पहले वीकेंड में 38 करोड़ 58 लाख का अच्छा कलेक्शन मिला था।

    यह भी पढ़ें:Box Office: मुन्ना माइकल की धीमी रफ़्तार जारी, लिपस्टिक थोड़ी और सुर्ख़

     

    उधर, एकता कपूर और प्रकाश झा जैसे बड़े नामों से जुड़ी अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का ने रविवार को कलेक्शन की पेस मेंटेन रखी और दो करोड़ 41 लाख रूपये और जोड़ लिये। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस से कलेक्शन अब पांच करोड़ 80 लाख रूपये हो गया है। फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ 22 लाख और दूसरे दिन दो करोड़ 17 लाख रूपये का कलेक्शन किया।