Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munjya Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' के खौफ ने फिर किया एंटरटेन, कमाई में आया जबरदस्त उछाल

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 08:07 AM (IST)

    बॉलीवुड में जब-जब हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनी हैं तब-तब लोगों को इस जॉनर की फिल्मों ने एंटरटेन किया है। इन दिनों टिकट विंडो पर मुंज्या (Munjya) फिल्म बंपर कमाई करती नजर आ रही है। रिलीज के पहले दिन से ये मूवी सुर्खियों में छाई हुई है। मुंज्या फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन बीत चुके हैं और अब तक इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।

    Hero Image
    अबय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म 'मुंज्या'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Munjya Box Office Collection Day 15: सिनेमाघरों में इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' धाक जमाए हुई है। 7 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर बज बनाए हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'चंदू चैंपियन' के आने पर भी मुंज्या फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज बरकरार रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर छाई 'मुंज्या' फिल्म

    शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और अभय वर्मा की फिल्म 'मुंज्या' को टिकट विंडो पर सॉलिड रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। कोंकण क्षेत्र के भूत पर आधारित ये स्टोरी अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और प्रेजेंटेशन के कारण पसंद की जा रही है। शुक्रवार 21 जून को पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क रीबाउंड' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। लेकिन इसका मुंज्या फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ता नहीं दिखा।

    कमाई में यहां तक पहुंची 'मुंज्या'

    मुंज्या फिल्म को ऑडियंस के साथ ही क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पांस मिला है। पहले वीक में 35 करोड़ और दूसरे वीक में 32 करोड़ तक का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को गुरुवार से ज्यादा कमाई की। जहां गुरुवार को मूवी ने 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, रिलीज के तीसरे शुक्रवार मुंज्या फिल्म की कमाई 2.97 करोड़ तक हो गई है।

    फिल्म का टोटल कलेक्शन 70.92 करोड़ हो गया है। कलेक्शन देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

    'इश्क विश्क रीबाउंड' का नहीं पड़ा असर

    21 जून को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कजिन पश्मीना रोशन की 'इश्क विश्क रीबाउंड' फिल्म ने भी दस्तक दी। इस मूवी के पहले दिन की कमाई का मुंज्या पर असर नहीं देखने को मिला। 'इश्क विश्क रीबाउंड' ने पहले दिन 85 लाख तक का कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें: Munjya Day 12 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जारी 'मुंज्या' का तांडव, 12वें दिन भी नहीं लगा कमाई पर ब्रेक