Move to Jagran APP

Movies in August: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा अगस्त का महीना, 'उलझ' से 'स्त्री 2' तक ये फिल्में होंगी रिलीज

सिनेमा लवर्स के लिए हर महीने कोई न कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है। इस महीने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया तो वहीं अगस्त के महीने में अक्षय कुमार अजय देवगन और श्रद्धा कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार हैं। एक नजर डालेंगे अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मों पर।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 30 Jul 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्में 'उलझ', 'औरों में कहां दम था' और 'स्त्री 2'

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर हफ्ते सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती हैं। 27 जून को रिलीज हुई 'कल्कि 2898 एडी' का जादू जुलाई में भी देखने को मिला। वहीं, इस महीने 'बैड न्यूज' और हॉलीवड से आई 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। 

मनोरंजन से भरे कंटेंट का ये सिलसिला अगले महीने भी जारी रहेगा। अगस्त के शुरुआती 15 दिन में एक से बढ़कर फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' से लेकर श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' तक शामिल है। तो चलिये आपको बताते हैं कि अगस्त में कौन सी मूवीज सिनेमाघरों में आपका इंतजार कर रही हैं।

उलझ

'उलझ' जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म है। इस मूवी में वह वकील के रोल में नजर आएंगी। 

रिलीज डेट- 2 अगस्त

कास्ट- जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया 

औरों में कहां दम था

अजय देवगन और तब्बू ने साथ में कई फिल्में की हैं और अब वह अपनी 10वीं फिल्म 'औरों में कहां दम था' के साथ हाजिर होने वाले हैं। ये फिल्म दो ऐसे लोगों की प्रेम कहानी है, जो किसी कारण कई साल पहले अलग हो गए थे।

रिलीज डेट- 2 अगस्त

कास्ट- अजय देवगन, तब्बू, शांतनु महेश्वरी जिमी शेरगिल

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के विभाजन की अनसुनी कहानी Freedom At Midnight, 77 साल पुराने दौर में ले जाता है टीजर

एक साथ भिड़ेंगी ये फिल्में भी

वेदा

जॉन अब्राहम की 2023 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इस 15 अगस्त वह फिल्म 'वेदा' लेकर हाजिर हो रहे हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म होगी, जिसमें उनका रोल सोल्जर का होगा।

रिलीज डेट- 15 अगस्त

कास्ट- जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ

स्त्री 2

स्त्री 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस मूवी में इस बार सरकटे का आतंक देखने को मिलेगा। 

रिलीज डेट- 15 अगस्त

कास्ट- श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन, पंकज त्रिपाठी

खेल खेल में

इस साल अक्षय कुमार की मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी। अब वह इस साल की अपनी दूसरी फिल्म 'खेल खेल में' लेकर आ रहे हैं। यह कॉमेडी जॉनर की फिल्म होगी।

रिलीज डेट- 15 अगस्त

कास्ट- अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान

डबल आईस्मार्ट

डबल आईस्मार्ट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। 'केजीएफ' के बाद संजय दत्त इसमें विलेन के रोल में देखे जाएंगे। 

रिलीज डेट- 15 अगस्त

कास्ट- संजय दत्त, राम पोथिनेनी

तंगलान

चियान विक्रम साउथ के बड़े एक्टर माने जाते हैं। उनकी फेमस फिल्मों में 'अपिरिचित' है और 'पोन्नियिन सेल्वन' सहित कई और मूवीज हैं।

रिलीज डेट- 15 अगस्त

कास्ट - चियान विक्रम, पार्वती थिरोवोथू, मालविका मोहनन

बिन्नी एंड फैमिली

'बिन्नी एंड फैमिली' वरुण धवन की भतीजी अंजिनी की डेब्यू फिल्म है। इस मूवी का पोस्टर हाल ही में एकता कपूर ने शेयर किया था। इसी के साथ कई सेलेब्स ने अंजिनी को उनके नए सफर के लिए बधाई दी थी।

रिलीज डेट- 30 अगस्त

कास्ट- अंजिनी धवन, पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Movies: 'किल' और 'कल्कि' से संजय-रवीना की 'घुड़चढ़ी' तक, पेश है अगस्त की पूरी लिस्ट