Mission Impossible 8 Collection Day 15: टॉम क्रूज ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर! 15वें दिन इतनी हुई फिल्म की कमाई
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हॉलीवुड लवर्स मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को पसंद कर रहे हैं। यह इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है। इस वजह से लोग इसे देखने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। आइए जानते हैं कि 15वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन (Mission Impossible 8 Collection) कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। खासकर एक्शन फ्रेंचाइजी के लिए लोग 62 वर्षीय एक्टर को याद करते हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्शन फिल्मों में काम किया है। लेकिन जब जिक्र उनकी टॉप एक्शन फ्रेंचाइजी का होगा, तो मिशन इम्पॉसिबल का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। इस फिल्म में एक्टर ने एजेंट का किरदार निभाया है। इन दिनों वह मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं और आखिरी फिल्म एमआई- 8 हाल ही में रिलीज हुई है। भारत में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके एक्शन से लेकर चेज सीन को काफी पसंद किया गया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 16.50 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया और इसी के साथ मूवी ने हॉलीवुड में अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में आठवें नंबर पर जगह बना ली। आइए जानते हैं कि 15वें दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8: अरे गजब! दुनियाभर में Tom Cruise ने उड़ा दिया गर्दा, 13 में तोड़ दिया इस फिल्म का रिकॉर्ड
मिशन इम्पॉसिबल 8 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
टॉम क्रूज की हालिया रिलीज फिल्म के सामने बॉलीवुड फिल्मों का टिक पाना मुश्कल हो गया है। रेड 2 की कमाई पर भी मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की फिल्म का असर साफ देखने को मिल रहा है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में टॉम क्रूज की मूवी का प्रीमियर हुआ था और यह फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है। इस वजह से भी लोग इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है।
100 करोड़ क्लब से कितनी दूर है फिल्म?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को खबर लिखे जाने तक मूवी ने 2.91 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, कमाई के इस आंकड़े में बदलाव भी हो सकता है। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक 85.82 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है। आगामी दिनों में इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है। अगर फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर सही रही, तो मूवी 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। गौर करने की बात है कि इसकी कमाई का नुकसान बॉलीवुड फिल्मों को भी उठाना पड़ रहा है। सिनेमाघरों में हालिया रिलीज फिल्मों को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।