Mission Impossible 8 vs Part One: टॉम क्रूज ने अपनी ही फिल्म का छोड़ा पीछे, एमआई-8 से बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible 8) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हॉलीवुड लवर्स फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं फिल्म इस मामले में मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन से आगे निकल चुकी है। आइए कलेक्शन का आंकड़ा देखते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड लवर्स के पास सिनेमाघरों में जाने की एक बड़ी वजह है। सुपरस्टार टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग रिलीज हो चुकी है। इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म को एक्शन और चेज करने के बेहतरीन सीन्स के लिए जाना जाता है। एजेंट इथेन हंट के किरदार में टॉम क्रूज एक बार फिर नजर आए। फिल्म को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया। इतना ही नहीं, राम गोपाल वर्मा भी मूवी के मुरीद हो गए। खैर, किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है।
मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible 8) की कमाई की तुलना साल 2023 में रिलीज हुए इसके पहले पार्ट मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन से कर रहे हैं। दरअसल, हाल में रिलीज हुई मूवी इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है और यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है कि लोग इस मूवी को देखने बड़ी संख्या में थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्म की कमाई के बीच कितना अंतर है।
Photo Credit- Instagram
मिशन इम्पॉसिबल 8 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
17 मई को टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने पहले दिन 18.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसके साथ यह भारत में आठवीं सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। दूसरे दिन फिल्म को रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने दूसरे दिन 17 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Mission Impossible The Final Reckoning Review: एक्शन में नहीं पहले जैसा रोमांच, मिशन इम्पॉसिबल में चूक गए टॉम क्रूज?
साल 2023 में रिलीज हुई मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन कलेक्शन के मामले में हालिया रिलीज मूवी से काफी पीछे नजर आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के पार्ट वन ने ओपनिंग डे पर 12.3 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, मिशन इम्पॉसिबल 8 ने 17 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
टॉम क्रूज की पिछली फिल्म ने कितना किया था कलेक्शन?
दूसरे दिन की कमाई की बात करें, तो पार्ट वन ने 8.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की। दो दिनों के अंदर हालिया रिलीज मूवी ने 34 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसका पहला पार्ट करीब चार दिनों में पार कर पाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।