Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 8 Collection Day 5: टॉम क्रूज की फिल्म ने भारत में किया बड़ा धमाका, बुधवार को झमाझम बरसे नोट

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:05 PM (IST)

    टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible Final Reckoning box office) के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म को विदेशों से पहले इंडिया में रिलीज किया गया। मूवी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी देखते ही देखते महज पांच दिनों के अंदर इंडिया में पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है।

    Hero Image
    पांच दिनों में मिशन इम्पॉसिबल की भारत में टोटल इतनी कमाई/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग 17 मई को इंडिया में रिलीज हुई थी। विदेशों में रिलीज करने से पहले इस फिल्म को खास तौर पर मेकर्स ने इंडियन फैन के लिए पहले ही रिलीज कर दिया थे। हिंदी-इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड 2 के क्रेज के बीच 'मिशन इम्पॉसिबल-8 सभी भाषाओं एक ये फिल्म सभी भाषाओं में इंडिया में एक अच्छी ऑडियंस थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रही है और मूवी हर दिन बेहतरीन कमाई कर रही है। पांच दिनों में भारत में मिशन इम्पॉसिबल-8 ने सभी भाषाओं में कितने करोड़ कमाए, यहां पर पढ़ें पूरी खबर: 

    मिशन इम्पॉसिबल- 8 ने किया बुधवार को इतना कलेक्शन 

    बॉलीवुड फिल्मों की तरह टॉम क्रूज की इस हॉलीवुड फिल्म की कमाई पर भी वीक डे पर काफी असर पड़ा है। इंडिया में फिल्म की शुरुआत सभी भाषाओं में टोटल 16.35 करोड़ के साथ हुई थी। हिंदी और इंग्लिश में तो फिल्म ने पांचवें दिन भी पकड़ मजबूत बनाकर रखी, लेकिन तेलुगु और तमिल में फिल्म के कलेक्शन पर असर देखने को मिला। 

    यह भी पढ़ें: Mission Impos sible 8 Worldwide Report: टॉम क्रूज के मिशन को मिली सफलता, तीसरे दिन विदेशी बाजारों में रहा दबदबा

    mission impossible 8 box office

    Photo Credit- imdb

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में  बुधवार को  टॉम क्रूज की फिल्म ने हिंदी में 1.59 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि इंग्लिश में फिल्म का कलेक्शन 2.84 करोड़ तक का हुआ है। तेलुगु में फिल्म ने बुधवार को 14 लाख और तमिल में 14 लाख तक की कमाई कर ली है। फिल्म का बुधवार को टोटल सिंगल डे कलेक्शन 3.28 करोड़ तक का हुआ है।

    इंडिया में इतने करोड़ कमाने को तैयार है मिशन इम्पॉसिबल- 8

    मिशन इम्पॉसिबल-8 (Day 5 box office update Mission Impossible )ने पांच दिनों में हिंदी में टोटल 15.74 करोड़, अंग्रेजी में  31.19 करोड़, तेलुगु में 1.69 करोड़ और तमिल में  1.09 करोड़ तक का अब तक बिजनेस किया है। भारत में इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन  49.71 करोड़ तक का हुआ है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन के मामले में मूवी पहले ही 54 करोड़ कमा चुकी है। 

    Photo Credit- imdb

    मिशन इम्पॉसिबल ने जिस तरह से हफ्ता भर होने से पहले ही अर्द्धशतक मार दिया है, उससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहला वीकेंड खत्म करते-करते 70 करोड़ तक का सिर्फ भारत में कलेक्शन कर सकती है। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग 23 मई 2025 को विश्वभर में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Mission Impossible 8 vs Part One: टॉम क्रूज ने अपनी ही फिल्म का छोड़ा पीछे, एमआई-8 से बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner