Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mili Box Office Day 6: छह दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'मिली', जाह्नवी कपूर की एक और फिल्म हुई फ्लॉप?

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 10:29 AM (IST)

    Mili Box Office Collection Day 6 मलयालम फिल्म हेलन की हिंदी रिमेक मिली की हालत बॉक्स ऑफिस पर दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी 6 दिन ही हुए हैं लेकिन फिल्म 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।

    Hero Image
    Mili Box Office Collection Day 6, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया सेंसेशन जाह्नवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म मिली की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता होती नजर आ रही है। मिली को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। टिकट खिड़की पर ऐसा एक भी दिन नहीं रहा जब फिल्म ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया हो। मिली के लेटेस्ट कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की जल्द सिनेमाघरों से छुट्टी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Mili Review: मौत से आंखें मिलाती नजर आईं जाह्नवी कपूर, खून जमा देने वाले थ्रिल और इमोशन से भरपूर है 'मिली'

    निराशाजनक रहा मिली का कलेक्शन

    मलयालम फिल्म हेलन की हिंदी रिमेक मिली को बॉक्स ऑफिस पर कटरीना कैफ की फोन भूत और सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सएल से मुकाबलना करना पड़ रहा है। तीनों ही फिल्में 4 नवंबर को रिलीज हुई है और अब तक कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हैं। वहीं, मिली का कलेक्शन सबसे निराशाजनक रहा है।

    बुधवार को कमाए इतने करोड़

    देशभर में मिली के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सिनेमाघरों में फिल्म ने 50 लाख के साथ शुरुआत की थी। दूसरे दिन मिली ने 60 लाख का बिजनेस किया। जबकि, वीकेंड पर कुछ आगे बढ़ते हुए फिल्म ने 65 लाख का कलेक्शन किया। चौथे दिन मिली ने 30 और पांचवे दिन 35 लाख की कमाई की। वहीं, छठवें दिन फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मिली ने बुधवार को महज 25 लाख का कारोबार किया। इसके साथ ही मिली की अब तक की कुल कमाई 2.65 करोड़ हो गई है।

    क्या 'मिली' होगी फ्लॉप

    साल 2018 में फिल्म धड़क से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर ने अब तक गिनती की फिल्म की हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्मों को क्रिटिक्स से तो तारीफ मिली, लेकिन कमर्शियली ये फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। धड़क के बाद एक्ट्रेस ने अब तक रूही, गुंजन सक्सेना और गुड लक जेरी जैसी फिल्में की है। गुंजन सक्सेना और गुड लक जेरी ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। वहीं, धड़क और रुही सिनेमाघरों में रिलीज की गई, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दोनों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। अब जाह्नवी की पांचवी फिल्म मिली भी फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है।