Metro In Dino Collection: दुनियाभर में चला 'मेट्रो इन दिनों' का जादू, दो दिन में कर डाला सॉलिड कलेक्शन
Metro in Dino Worldwide Collection रोमांटिक फिल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है। लाइफ इन अ मेट्रो से एक कदम आगे निकलकर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। दुनियाभर में भी इस फिल्म ने अपना दबदबा बनाया है। चलिए आपको मेट्रो इन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 18 साल पहले अनुराग बसु एक पैरलल लव स्टोरी लेकर बड़े पर्दे पर आए थे। शिल्पा शेट्टी, कोंकणा सेन शर्मा और इरफान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म ने ऐसा जादू चलाया कि आज भी यह क्लासिक मूवी बनी हुई है। लाइफ इन अ मेट्रो के बाद अब इसका सीक्वल मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) का खुमार है।
मेट्रो इन दिनों का निर्देशन भी अनुराग बसु ने ही किया है। फिल्म में कुछ नए किरदार हैं तो कुछ पुराने, लेकिन उनके बीच की केमिस्ट्री पहले जैसी ही लाजवाब है। मूवी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
मेट्रो इन दिनों का कलेक्शन
आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख सितारों से सदी फिल्म मेट्रो इन दिनों ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। फिल्म का जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये से ऊपर चला गया है, वहीं वर्ल्डवाइड में भी इसने अपना जादू बिखेरा है।
यह भी पढ़ें- Metro In Dino Box Office Collection Day 1: आमिर खान के रूल में सेंध लगाएंगे अनुराग बासु, पहले ही दिन किया धमाका
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड में मेट्रो इन दिनों का धमाल
मेट्रो इन दिनों का सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कमाल कर रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक शानदार कलेक्शन कर लिया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, मेट्रो इन दिनों ने ओवरसीज में 3.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। टोटल मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 16.52 करोड़ रुपये हो गया है। जिस स्पीड से फिल्म का कलेक्शन बढ़ा है, लग रहा है कि रविवार को भी कमाई जबरदस्त होगी।
अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में डिजिटल युग में प्यार के प्रति बदलता नजरिया और जरूरत से ज्यादा जानकारी ने कैसे रिश्तों को प्रभावित किया है जैसे मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें- Metro In Dino Review: जादू की झप्पी की तरह है मेट्रो...इन दिनों कहानी, सपने और प्यार के बीच जंग है मुश्किल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।