Move to Jagran APP

Maidaan Box Office Day 32: 'श्रीकांत' के धावा बोलते ही 'मैदान' चारों खाने चित्त, वीकेंड कलेक्शन उड़ा देगा होश

Ajay Devgn की मैदान ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का कुछ दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर काम तमाम कर दिया। हालांकि अब राजकुमार राव की श्रीकांत के फिल्मी परदे पर आते ही मैदान के लिए खतरें की घंटी बज चुकी है। रविवार को मैदान ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई की यहां पर देखें आंकड़े-

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Mon, 13 May 2024 08:21 AM (IST)Updated: Mon, 13 May 2024 08:21 AM (IST)
श्रीकांत के आते ही मैदान का बॉक्स ऑफिस पर गिरा कलेक्शन/ फोटो- Instagram

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की मैदान की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत भले ही धीमी हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने बीतते वक्त के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की फिल्म को भी पीछे छोड़ छोड़ दिया था।

भारत की फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित इस कहानी में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने जिस तरह से खुद को ढाला उसकी सराहना करने से लोग पीछे नहीं हटे।

हालांकि, 28 दिनों तक बेहतरीन बिजनेस करने वाली 'मैदान' के रास्ते में अब 'श्रीकांत' रोड़ा बनकर खड़ी हो गयी है। इस वीकेंड 'मैदान' ने टोटल कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं पूरे आंकड़े-

श्रीकांत के आते ही 'मैदान' के लड़खड़ाए कदम

राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है। बीते फ्राइडे को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'मैदान' का बॉक्स ऑफिस खेल बिगाड़ने के साथ ही 'बड़े मियां छोटे मियां' का तो काम तमाम ही कर दिया है। मैदान ने रिलीज के 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1.35 करोड़ का बिजनेस किया था, इसके बाद वर्किंग डेज पर भी हालत खराब रही।

यह भी पढ़ें: Maidaan Box Office Day 28: बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' ने अचानक चली कछुए की चाल, बुधवार को हाथ आई इतनी कमाई

हालांकि, इस बात की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी कि 'श्रीकांत' के आते ही मैदान के वीकेंड के कलेक्शन में इतना फेरबदल हो जाएगा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैदान ने बीते रविवार को महज 53 लाख का बिजनेस किया है।

अब तक 'मैदान' का टोटल हुआ है इतना कलेक्शन

बड़े मियां छोटे मियां (BMCM) के बाद अब मैदान की भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने की उम्मीद एकदम खत्म हो गयी है। राजकुमार राव और ज्योतिका ने आते ही जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया है, उससे मैदान की कमाई पर काफी असर पड़ा है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' ने 32 दिनों में टोटल 51.28 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। दुनियाभर में फिल्म ने 68.25 करोड़ तक की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Maidaan Box Office Day 29: बॉक्स ऑफिस पर परास्त हुई 'मैदान', अजय देवगन का स्टारडम नहीं लगा पाया नैया पार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.