Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maidaan Box Office Day 28: बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' ने अचानक चली कछुए की चाल, बुधवार को हाथ आई इतनी कमाई

    Ajay Devgn की मैदान ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ टक्कर ली थी। बॉक्स ऑफिस के मैदान में अजय देवगन की फिल्म खिलाड़ी कुमार की मूवी को तो बहुत पहले ही पीछे छोड़ चुकी है लेकिन अब वर्किंग डेज पर खुद इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत बिगड़ गयी है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 09 May 2024 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    मैदान का बॉक्स ऑफिस पर गिरा बुधवार को कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को सिनेमाघरों में लगे हुए 28 दिन पूरे हो चुके हैं। शैतान की तरह अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई दूसरी फिल्म 'मैदान' ने भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' की तरह वह दमदार बिजनेस करने में नाकामयाब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (BMCM) से टक्कर ली थी। शुरुआत में जहां 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे चल रही थी, तो वहीं दूसरे और तीसरे वीकेंड पर अजय देवगन(Ajay Devgn)की फिल्म ने अक्षय की मूवी को धोबी पछाड़ दिया था।

    हालांकि, अब खुद अजय देवगन की फिल्म की कमाई घटने लगी है। रिलीज के चौथे बुधवार को 'मैदान' एक बार फिर लाखों में आ लुढ़की है।

    मैदान ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

    अजय देवगन और प्रियामणि स्टारर फिल्म 'मैदान' ने लास्ट वीकेंड पर जिस तरह से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था, उसे देखते हुए यही लग रहा था कि एक बार फिर से मूवी की कमाई ट्रैक पर लौट आई है। इस फिल्म ने रविवार को टोटल 1.35 करोड़ तक की कमाई की थी।

    यह भी पढ़ें: Maidaan Day 27 Box Office: हटने को तैयार नहीं अजय देवगन की 'मैदान', तीन हफ्तों में किया इतना कारोबार

    हालांकि,सोमवार आते ही 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां की तरह ही पाई-पाई कमाने के लिए तरसने लगी। मंगलवार को तकरीबन 34 लाख के करीब कमाई करने वाली मैदान का बुधवार का हिसाब-किताब भी कुछ ऐसा ही रहा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक,मैदान ने रिलीज के 28वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 46 लाख के आसपास की कमाई की है। 

    मैदान की बॉक्स ऑफिस पर 28 दिन की कमाई-

    वर्ल्डवाइड  66.5 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट कलेक्शन  49.81 करोड़ रुपए
    ओवरसीज कलेक्शन  7.75 करोड़ रुपए
    बुधवार कलेक्शन 46 लाख रुपए

    अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितना पहुंचा मैदान का कलेक्शन?

    मैदान की बॉक्स ऑफिस पर कमाई एक बार फिर से धीमी हो चुकी है। इस फिल्म ने जैसे तैसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 49.81 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है। मैदान के दुनियाभर में कलेक्शन की बात करें तो रियल लाइफ फुटबॉल कोच पर आधारित इस फिल्म ने टोटल अब तक 66 करोड़ कमाए हैं।

    आपको बता दें कि मैदान इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के अपनी टीम को जिताने के लिए मैदान में संघर्ष की कहानी को दर्शाती है।

    यह भी पढ़ें: Maidaan Box Office Day 26: मंडे टेस्ट ने फिर मारा 'मैदान' को डंक, इस जादुई आंकड़े के करीब पहुंचकर लुढ़की फिल्म