Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha Collection: दुनियाभर में गरजे 'महावतार नरसिम्हा', 4 हफ्तों में ही हिला डाला पूरा बॉक्स ऑफिस

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    Mahavatar Narsimha Box Office Collection इस साल की टॉप रेटेड और हाइएस्ट ग्रॉसिंग एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा चार हफ्ते बीतने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर गरज रहा है। फिल्म ने चार हफ्तों में शानदार कारोबार कर लिया है जिसका डाटा मेकर्स ने भी ऑफिशियली शेयर कर दिया है। जानिए यहां।

    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mahavatar Narsimha Worldwide Collection Week 4: साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए बहुत खास रहा। इस साल ऐसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया जिनकी उम्मीद कम ही थी। छावा हो या सैयारा... किसी को नहीं मालूम था कि यह इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में टॉप 2 पर आएंगे। खैर, इन मेनस्ट्रीम फिल्मों के अलावा एक एनिमेटेड मूवी ने भी गर्दा उड़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महावतार नरसिम्हा इस साल ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड मूवी बन गई है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशी सिनेमाघरों में भी खूब हल्ला मचाया। फिल्म का कलेक्शन होश उड़ाने वाला है। मात्र 4 हफ्तों में फिल्म ने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई कर डाली है।

    महावतार नरसिम्हा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    महावतार नरसिम्हा को कंतारा के मेकर्स होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। होम्बले फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के चार हफ्तों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का डाटा शेयर किया है। मेकर्स के मुताबिक, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पौराणिक एनिमेटेड मूवी ने चार हफ्तों में दुनियाभर में 278 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है। 

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Box Office Day 27: वॉर 2 और कूली के लिए काल बनी महावतार नरसिम्हा, वीक डे में बंपर कमाई जारी

    View this post on Instagram

    A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

    फिल्म की कमाई ऐतिहासिक है और यहां यह रुकने वाला नहीं है। महावतार नरसिम्हा पांचवें हफ्ते में कदम रख चुका है। अब देखना होगा कि यह अब और कितना कमाएगा। 

    बात करें फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सैकनिल्क के मुताबिक इसने अभी तक 219.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 

    • पहला हफ्ता - 44.75 करोड़
    • दूसरा हफ्ता - 73.4 करोड़
    • तीसरा हफ्ता - 70.2 करोड़
    • चौथा हफ्ता - 30.4 करोड़

    महावतार नरसिम्हा के बाद आएंगे 6 और पार्ट

    महावतार नरसिम्हा के साथ होम्बले फिल्म्स ने महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू किया है जिसके तहत भगवान विष्णु के कुल सात अवतार पर फिल्म बनेगी। पहला अवतार नरसिम्हा का था और अब 6 अवतार पर आधारित फिल्में लाइन में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Box Office Day 23: कूली-वॉर 2 पर भारी पड़ी महावतार नरसिम्हा, शनिवार को कमाई से हिलाया बॉक्स ऑफिस