Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'वीर सावरकर' की बत्ती गुल, ओपनिंग डे पर ही निकल गया दम

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 12:51 PM (IST)

    Box Office Collection आज सिनेमाघरों में फिल्म मडगांव एक्सप्रेस(Madgaon Express) और स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) दोनों एक साथ रिलीज हुई है। एक तरफ रणदीप हुड्डा की वीर सावरकर है और दूसरी तरफ कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी मडगांव एक्सप्रेस है। इस बीच दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं।

    Hero Image
    दोनोंं फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानिए (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Box Office Collection: शुक्रवार यानी आज बड़े पर्दे पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक तरफ रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर स्वंत्रत वीर सावरकर है और दूसरी ओर अभिनेता कुणाल खेमू की डेब्यू डायरेक्शन कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस है। दोनों फिल्मों का जॉनर का बेहद अलग है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर इनसे काफी उम्मीद की जा रही है। इस बीच मडगांव एक्सप्रेस और स्वतंत्र वीर सावरकर के पहले दिन की कमाई के आंकडे़ सामने आ गए हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सी मूवी ने पहले दिन बाजी मार ली है। 

    मडगांव एक्सप्रेस ने कमाई इतनी रकम

    फिल्म मडगांव एक्सप्रेस फरहान अख्तर रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरेटनमेंट बैनर तले बनी है। ये तीन दोस्तों की एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी और प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आए हैं। दूसरी तरफ नोरा फतेही भी इस मूवी में मौजूद हैं। 

    जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी कि मडगांव एक्सप्रेस ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार करेगी। लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार रिलीज के पहले दिन इस मूवी ने करीब 1.63 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि औसतन माना जा रहा है।

    रणदीप हुड्डा की वीर सावरकर नहीं छोड़ सकी छाप

    बतौर डायरेक्टर रणदीप हुड्डा फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के जरिए हिंदी सिनेमा में पर्दापण कर लिया है। उनकी ये मूवी स्वत्रंतता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक है। ऐसा माना जा रहा था कि रणदीप की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अपनी छाप छोड़ेगी। 

    लेकिन फिलहाल जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं। सैकनिल्क की अनुमानित रिपोर्ट के आधार पर ओपनिंग डे पर ये फिल्म 1 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाई है। जिस लिहाज से स्वत्रंत वीर सावरकर पहले दिन महज 1.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकी है।

    ये भी पढ़ें- Box Office Prediction: कॉमेडी या बायोपिक, कौन जीतेगा फैंस का दिल, कितना कमाएंगी मडगांव एक्सप्रेस-वीर सावरकर?