Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laapataa Ladies Box Office Day 14: 'लापता लेडीज' ने ली राहत की सांस, दो हफ्ते बाद बिजनेस ने हासिल किया ये मुकाम

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 08:17 AM (IST)

    किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की कहानी भले दमदार है लेकिन बिजनेस के लिए बॉक्स ऑफिस पर तरसना पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की हालिया रिलीज फिल्म शैतान ने (Shaitaan) मामला बिगाड़ दिया है। इस मुश्किल घड़ी में भी लापता लेडीज ने रिलीज के 2 हफ्ते में डबल डिजिट में बिजनेस कर लिया है।

    Hero Image
    'लापता लेडीज' ने ली राहत की सांस, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Laapataa Ladies Box Office Collection Day 14: रिलीज के दिन से संघर्ष कर रही 'लापता लेडीज' ने आखिरकार राहत की सांस ली। फिल्म का बिजनेस पहली बार सिंगल से डबल डिजिट में पहुंचा है। हालांकि, ये मुकाम हासिल करने में 'लापता लेडीज' ने दो हफ्ते का वक्त लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ठीक- ठाक बिजनेस करने की पूरी कोशिश की, लेकिन ये सफर आसान साबित नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies Box Office Day 13: 'शैतान' से टक्कर के बीच 'लापता लेडीज' ने बढ़ाया बिजनेस, वीकेंड के लिए कसी कमर

    'लापता लेडीज' को मिली तारीफ

    'लापता लेडीज' की कहानी की तारीफ दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने की। कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी फिल्म पसंद आई। फिर भी बिजनेस करने के मामले में काफी पीछे रह गई। 'लापता लेडीज' की मुश्किल तब और बढ़ गई, जब मुकाबले में अजय देवगन की शैतान आ गई। इस फिल्म ने 'लापता लेडीज' को जबरदस्त टक्कर दी।

    रेंगने पर मजबूर हुआ बिजनेस

    बॉक्स ऑफिस पर 'लापता लेडीज' अब रिलीज के 2 हफ्ते पूरे कर चुकी है। फिल्म के बिजनेस की रफ्तार काफी धीमी रही। दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 30 और मंगलवार को 35 लाख कमाए। वहीं, बुधवार को भी बिजनेस 35 लाख रहा।

    14 दिनों में कमाए इतने करोड़

    'लापता लेडीज' के गुरुवार के कलेक्शन रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने देशभर में 30 लाख कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 14 दिनों में 'लापता लेडीज' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 10.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Dune 2 Worldwide Box Office Day 13: 'ड्यून 2' के तूफान में उड़ा बॉक्स ऑफिस, हर रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा फिल्म

    'लापता लेडीज' की स्टारकास्ट

    किरण राव की 'लापता लेडीज' का निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में ज्यादातर एक्टर्स ने डेब्यू किया है। इनमें  नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव का नाम शामिल है। 'लापता लेडीज' में रवि किशन ने भी अहम किरदार निभाया है।