Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    L2 Empuraan Collection Day 1: ‘सिकंदर’ के रास्ते का कांटा बनी मोहनलाल की फिल्म, पहले ही दिन की तगड़ी कमाई

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 09:53 PM (IST)

    साल 2019 में रिलीज हुई मलायलम फिल्म लूसिफर का हिंदी वर्जन काफी पसंद किया गया था। निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की इस पॉपुलर मूवी का दूसरा पार्ट एल 2 एमपुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। मोहनलाल स्टारर फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस (L2 Empuraan Collection Day 1) पर अपनी धाक जमाने में सफलता हासिल की है।

    Hero Image
    एल2 एमपुरान की पहले दिन की कमाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित एल 2 एम्पुरान सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जबरदस्त बज के बीच मूवी को रिलीज होने का फायदा जरूर मिला। मोहनलाल स्टारर लूसिफर का सीक्वल सिनेमा लवर्स को किस हद तक आकर्षित करने में सफल हो पाया है। इसका अंदाजा पहले दिन की कमाई से लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी केरल के राजनीतिक माहौल पर सेट है। मोहनलाल भी फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण है। उनका काम भी फिल्म में तारीफ के लायक है। फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज भी लीड रोल की भूमिका में नजर आए हैं। रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में फिल्म के हाथ एक बड़ी सफलता लगी थी। दरअसल, यह विदेशों में सबसे ज्यादा टिकटें बेचने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है।

    एल 2 एम्पुरान की पहले दिन की कमाई

    इन दिनों सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का इंतजार सभी कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि छावा के अलावा सलमान की मूवी को किसी बड़ी फिल्म से टक्कर मिलेगी, तो वह सनी देओल की जाट हो सकती है। खैर, यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। ऐसे में सिकंदर के पास बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाने का समय होगा। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Sikandar की एडवांस बुकिंग कमाई पर भारी पड़ी मोहनलाल के फिल्म L2 Empuraan? बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बोले Salman Khan

    हालांकि, अब लग रहा है कि सिकंदर के रास्ते का कांटा मोहनलाल की एम्पुरान बन सकती है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक एल 2 एम्पुरान ने 19 करोड़ की कमाई (L2 Empuraan Collection Day 1) कर ली है। मलयालम फिल्म के लिए कलेक्शन का इतना बड़ा आंकड़ा बिल्कुल भी कम नहीं है। गौर करने की बात है कि इस आंकड़े में फेरबदल होना संभावित है।

    Photo Credit- Instagram

    मोहनलाल की फिल्म की कहानी क्या है?

    पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म की कहानी 2002 की हिंसा से होती है। वहां से स्टोरी आगे बढ़कर वर्तमान में केरल आती है। फिल्म राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है। केरल के मुख्यमंत्री जतिन रामदास के खराब कार्यकाल के पांच साल बाद एक नई राजनीतिक ताकत उभरती नजर आती है। वहीं लूसिफर अब कुरैशी अब्रराम (मोहनलाल) के तौर पर विदेशों में अपना तगड़ा नेटवर्क बना चुका होता है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब केरल की बिगड़ती राजनीति की जानकारी लूसिफर को मिलती है और वह वापस केरल आ जाता है।

    ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन करने में सफल हो पाती है। 

    ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Review: स्टाइल के चक्कर में छूट गई कहानी! रिव्यू पढ़कर Sikandar और एम्पुरान के बीच कर पाएंगे चुनाव