Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंगूरों ने ओपनिंग वीकेंड में उड़ाया गर्दा, Kingdom of the Planet of the Apes ने 400 करोड़ के पार छापे नोट

    Updated: Mon, 13 May 2024 01:30 PM (IST)

    Kingdom of the Planet of the Apes Collection हॉलीवुड फिल्मों का शोर घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी खूब देखने को मिलता है। पिछले शुक्रवार रिलीज हुई किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स दुनियाभर में धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर ऑडियंस ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स ने इंटरनेशनल मार्केट में गर्दा उड़ा दिया है।

    Hero Image
    'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kingdom of the Planet of the Apes Collection: इस महीने बॉक्स ऑफिस पर ढेरों फिल्में हैं। हिंदी सिनेमा से 'श्रीकांत' ओपनिंग कलेक्शन में गदर काट रहा है, तो अंग्रेजी फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स' भी अपना कमाल दिखाने में कम नहीं है। फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर छाई 'किंगडम ऑफ द एप्स'

    'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स' घरेलू के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी डॉमिनेट कर रही है। यानी डिज्नी और ट्वेंटिएथ सेंचुरी की ये फिल्म ने गर्मी की छुट्टियां गुलजार कर दी हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह करोड़ों की कमाई कर अपनी कॉम्पटीटर फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है।

    'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स', 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' सीरीज की हालिया रिलीज फिल्म है। इंटरनेशनल मार्केट में खास तौर से नॉर्थ अमेरिका में इस फिल्म ने गजब का कलेक्शन किया है। रिलीज के पहले वीकेंड में अमेरिका में घरेलू बॉक्स ऑफिस से बेहतर कारोबार फिल्म ने दूसरे देशों में किया है। अमेरिका में मूवी ने 5.65 करोड़ डॉलर यानी कि करीब 474 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

    नॉर्थ अमेरिका में फिल्म का जलवा

    'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स' का ओवरसीज कलेक्शन इससे कहीं शानदार है। नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नंबर 1 की पोजिशन पर है। नॉर्थ अमेरिका मे ंफिल्म ने 56.5 मिलियन डॉलर यानी 471 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

    चाइना में भी की अच्छी कमाई

    चाइना में 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स' फिल्म ने 1.14 करोड़ डॉलर यानी 96 करोड़ रुपये वीकेंड में कमाए हैं। जबकि, साउथ कोरिया में फिल्म सेकंड पोजिशन पर है। 'किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स' ने साउथ कोरिया में 5.53 मिलियन डॉलर यानी कि 46 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

    यह भी पढ़ें: Planet Of The Apes: 56 साल पुरानी है 'एप्स' की ये फ्रेंचाइजी, जानें- कब हुई रीबूट ट्रिलॉजी की शुरुआत?