Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kingdom of the Planet of Apes Collection Day 1: पहले ही दिन इस हॉलीवुड फिल्म ने मचाई तबाही, 'श्रीकांत' को चटाई धूल

    मई का दूसरा हफ्ता सिने लवर्स के लिहाज से काफी अच्छा लग रहा है। पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर किसी नई रिलीज के न होने से सूखा पड़ा रहा। दूसरे हफ्ते का अंत कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज से हुआ है। एक ओर बॉलीवुड से श्रीकांत ने दस्तक दी तो दूसरी ओर हॉलीवुड से आई किंग्डम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स ने ओपनिंग डे पर गदर मचा दिया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 11 May 2024 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    'किंग्डम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kingdom of the Planet of Apes Collection Day 1: मई महीने के दूसरा हफ्ता खत्म होने को है। पहले हफ्ते जहां टिकट विंडो पर किसी खास बड़ी फिल्म से दस्तक नहीं दी, वहीं दूसरे हफ्ते में बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी कुछ धमाकेदार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मई को रिलीज हुई ये फिल्म

    10 मई को थिएटर्स में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की 'श्रीकांत' ने दस्तक दी। उनकी इस फिल्म का बज लंबे समय से बना है। राजकुमार के फैंस एक बार फिर उन्हें नए और चैलेंजिंग रोल में देखने के लिए बेकरार रहे। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही हॉलीवुड की भी एक फिल्म ने सिनेमाघरों में एंट्री ली।

    अमेरिकन फिक्शन फिल्म 'किंग्डम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत ली है। यह 'प्लेनिट ऑफ द एप्स' सीरिज की पांचवीं फिल्म है। जिस तरह का फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन है, उसे देख लगता है कि फैंस में फिल्म का जबरदस्त क्रेज बना रहा। फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ धमाकेदार सिनेमाटोग्राफी भी है।

    'किंग्डम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' ने इतने करोड़ से खोला खाता

    ये मूवी मास ऑडियंस में काफी पसंद की जा रही है। इसकी शानदार कहानी ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सभी भाषाओं 3.15 करोड़ से खाता खोला है।

    वेस बॉल के डायरेक्शन में बनी 'किंग्डम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' एक्शन से भरपूर फिल्म है। ये 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' सीरीज की पांचवीं मूवी है, जिसका सिलसिला 1968 से चलता आ रहा है। फिल्म में इंसान और बंदरों की कहानी दिखाई गई है। बंदरों की प्रजाति को इतना बुद्धिमान दिखाया गया है कि वे न सिर्फ बोल सकते हैं, बल्कि इंसानों की तरह सोचने भी लगते हैं।

    'किंग्डम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' की कास्ट

    इस मूवी की स्टार कास्ट में ओवेन टीग , फ्रेया एलन , पीटर मैकन और केविन डुरांड लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें: 25 साल बाद आएगी Aamir Khan की 'सरफरोश 2'? ACP अजय सिंह राठौड़ के किरदार में होगी वापसी