Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srikanth Day 1 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर चल गया 'श्रीकांत' का जादू, ओपनिंग डे पर हथिया लिया पूरा बिजनेस

    Srikanth Day 1 Box Office Collection निर्देशक तुषार हीरानंदानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म श्रीकांत आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और ज्योतिका स्टारर ये फिल्म मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है। इस बीच श्रीकांत फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने कितना कारोबार कर लिया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Fri, 10 May 2024 10:40 PM (IST)
    राजकुमार राव की फिल्म हुई रिलीज
    ओपनिंग डे पर श्रीकांत ने किया कमाल (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Srikanth Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जो अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। आज से सिनेमाघरों में उनकी बहुचर्चित फिल्म श्रीकांत रिलीज हो गई है। फैंस इस मूवी की रिलीज का बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उनका एंटरटेनमेंट करने के लिए अब श्रीकांत आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच श्रीकांत के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि राजकुमार राव और ज्योतिका (Jyothika) की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर कितना बिजनेस कर लिया है।

    श्रीकांत ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

    विक्रांत मैसी की 12th Fail के बाद औसतन बजट की फिल्म श्रीकांत को लेकर काफी समय से चर्चा चली आ रही थी। अब जब ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो उसको लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

    श्रीकांत को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा था कि श्रीकांत ओपनिंग डे पर ठीक-ठीक कारोबार करेगी और कुछ ऐसा ही होता नजर आया है।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने शुक्रवार को करीब 2.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो इस फिल्म के लिए असरदार शुरुआत मानी जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं माना जा रहा है कि कल और परसो में भी ये मूवी धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाएगी। 

    श्रीकांत बोला के किरदार में जचे राजकुमार

    अभिनेता राजकुमार राव ने उद्योगपति श्रीकांत बोला की भूमिका को बड़े ही शानदार तरीके से निभाया। एक दृष्टिवबाधित किरदार को जिस तरह से राजकुमार राव ने अदा किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। दूसरी तरफ साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी श्रीकांत के जरिए हिंदी सिनेमा में कैमबैक के तौर बैक टू बैक दूसरी फिल्म कर डाली है। 

    ये भी पढ़ें- Shaitaan एक्ट्रेस ज्योतिका की वापसी से क्यों चौंक गए थे पति सूर्या? बताई बॉलीवुड छोड़कर साउथ जाने की वजह