Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Veer Collection Day 3: सुनील शेट्टी ने क्या पलटा गेम? संडे टेस्ट में ऐसा रहा केसरी वीर का प्रदर्शन

    Updated: Sun, 25 May 2025 09:33 PM (IST)

    सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की चर्चा सिनेमा लवर्स के बीच खूब चल रही है। अभिनेता ने भी मूवी का प्रमोशन करने में मेहनत की है। ओपनिंग डे पर इसने ज्यादा बेहतर कलेक्शन नहीं किया। इस बीच फिल्म के तीसरे दिन की कमाई (Kesari Veer Collection Day 3) का आंकड़ा सामने आ गया है।

    Hero Image
    केसरी वीर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा लवर्स के बीच एक्टर के आइकॉनिक रोल का जिक्र अक्सर चलता है। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज केसरी वीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में अभिनेता ने खूब मेहनत की है। ऐतिहासिक कहानी को दिखाने वाली इस फिल्म को देखने का दर्शकों ने इंतजार जरूर किया, लेकिन दो अन्य फिल्मों से क्लैश होने का नुकसान सुनली शेट्टी को उठाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 मई को सुनील शेट्टी की इस साल की मच अवेटेड फिल्म रिलीज हुई। IMDb पर फिल्म को 8.6 की रेटिंग मिली और दर्शकों ने भी फिल्म की कहानी की सराहना की है। आइए जानते हैं इन तमाम चीजों का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है या नहीं।

    केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस केलक्शन

    सुनील शेट्टी की फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद से दर्शकों की कमी का सामना कर रही है। आमतौर पर ओपनिंग डे पर फिल्मों का कलेक्शन बेहतर रहता है, लेकिन इस मूवी ने उम्मीद जितनी कमाई नहीं की है। इसके कलेक्शन का आंकड़ा लाखों में सिमट कर रह गया। पहले दिन फिल्म ने 25 लाख की कमाई की। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार का फायदा फिल्म को मिला और कमाई का आंकड़ा 31 लाख तक पहुंच गया। सवाल खड़ा होता है कि तीसरे दिन फिल्म ने कोई कमाल किया या नहीं।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Kesari Veer Collection Day 2: भूल चूक माफ पर भारी पड़ी सुनील शेट्टी की केसरी वीर? शनिवार को कमाई से किया हैरान

    सैकनिक्ल की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक केसरी वीर ने 29 लाख का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि कमाई का यह आंकड़ा सुबह तक बढ़ सकता है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने तीनों दिनों में मिलाकर 85 लाख का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड पर मूवी की कमाई में कोई ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कितने करोड़ तक पहुंचता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

    केसरी वीर की कमाई कम क्यों हो रही है?

    सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर के खराब प्रदर्शन के पीछे की बडे़ कारण जिम्मेदार है। भूल चूक माफ और रेड 2 की मजबूत पकड़ के कारण फिल्म को अपनी जगह बनाने में मुश्किल हो रही है। सिनेमा लवर्स के पास मिशन इम्पॉसिबल 8 जैसी फिल्म का विकल्प भी है। थिएटर्स में ज्यादा ऑप्शन होने की वजह से बेहद कम लोग केसरी वीर फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- कहां है Hera Pheri की रिंकू? 25 साल बाद ऐसी दिखती है देवी प्रसाद की पोती

    comedy show banner
    comedy show banner