कहां है Hera Pheri की रिंकू? 25 साल बाद ऐसी दिखती है देवी प्रसाद की पोती
हेरा फेरी फिल्म साल 2000 में आई थी। राजू श्याम और बाबू भईया की तिकड़ी ने अपनी कॉमेडी और दमदार एक्टिंग से इसे आइकॉनिक बना दिया। वहीं पिछले कुछ समय से हेरा फेरी 3 को लेकर काफी चर्चा है। मेकर्स दोबारा से सेम कास्ट को लाकर वही जादू बिखेरना चाहते थे लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। आज आपको देवी प्रसाद की पोती के बारे में बताएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल के बीच हुए विवाद के बाद चर्चा में है। परेश रावल ने फिल्म से एक्जिट मारा तो अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया।
बाबूराव के जाने से नाराज हैं फैंस
ऐसे में अचानक से लोगों की दिलचस्पी फिल्म के पार्ट 1 और 2 में जाग गई। इंटरनेट और ओटीटी पर लोग दोबारा से मूवी को सर्च करके देखने लगे। ये मूवी लॉफ्टर का दमदार पैकेज थी जिसमें बाबू भैया, राजू और श्याम की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया था। अब अचानक से बाबूराव के जाने की खबर से फैंस मायूस हो गए।
यह भी पढ़ें: जिंदगी में एक बार जरूर देखें Paresh Rawal की ये 5 ऑलटाइम फेवरेट कॉमेडी फिल्में, हंसी कंट्रोल करना होगा मुश्किल
हालांकि आज हम आपको मूवी के बजाए उसके एक किरदार के बारे में बताने वाले हैं। क्या आपको वह बच्ची रिंकू याद है, जिसने 2000 की कल्ट कॉमेडी हेरा फेरी में देवी प्रसाद की पोती की भूमिका निभाई थी। भले ही इस चाइल्ड एक्ट्रेस का सिर्फ 15 मिनट का रोल था, वो किडनैप हो गई थी, लेकिन कम वक्त में भी उसने अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी।
कितनी है रिंकू की उम्र?
अब 25 साल बाद ये अभिनेत्री क्या कर रही है और कितना बदल गई है ये हम आज आपको बताएंगे। रिंकू' का असली नाम एन एलेक्सिया एनरा है। अब वो 30 साल की हो गई हैं। उनकी हालिया तस्वीरों में बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही हैं। एन एलेक्सिया एनरा अपना नाम एनी लिखती हैं जैसा कि उनका इंस्टा हैंडल बता रहा है। उनका जन्म चेन्नई में हुआ और वहीं पर ही पली-बढ़ीं। उन्होंने छोटी उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी।
कमल हासन के साथ भी कर चुकी हैं काम
एनी ने बॉलीवुड और कॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया। पर सबसे ज्यादा स्टारडम उन्हें 'हेरा फेरी' में रिंकू बनकर मिला। तमिल क्लासिक 'अव्वई शानमुगी' के लिए भी उन्हें याद किया जाता है, जिसमें वो कमल हासन और मीना की बेटी बनी थीं।
View this post on Instagram
अपना खुद का बिजनेस करती हैं एक्ट्रेस
यह वहीं फिल्म थी जिसका बाद में हिंदी सीक्वल बना था और फिर चाची 420 में इस रोल को फातिमा सना शेख ने निभाया था। इसके अलावा उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की हथियारा में भी कैमियो रोल किया था। एन ने अभिनय जारी नहीं रखा क्योंकि उनके माता-पिता को इस पेशे में कोई दिलचस्पी नहीं थी। अब उनकी अभिनय में वापसी की कोई योजना भी नहीं है। उन्होंने फ्रांस से बीबीए की पढ़ाई की। उन्होंने कुछ सालों तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया और बाद में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।