Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: Raid 2 को ओवरसीज कमाई में Kesari 2 ने दिखाया ठेंगा, बाजी मार गए Akshay
अक्षय कुमार की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म केसरी चैप्टर-2 की हालत कुछ दिनों पहले अजय देवगन की रेड-2 की वजह से भले ही धीमी हुई थी लेकिन अब इस फिल्म ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म का वर्ल्डवाइड अब तक कितना कलेक्शन हुआ है यहां पर पढ़ें।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार-अनन्या पांडे की 18 अप्रैल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी 2' को जल्द ही सिनेमाघरों में एक महीना पूरा होने वाला है। इस फिल्म की कहानी 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें कई निर्दोष मारे गए थे। फिल्म में अक्षय कुमार ने सी.शंकरन नायर का किरदार अदा किया, जो पेशे से एक वकील थे।
फिल्म में अक्षय कुमार ने जिस तरह से इस किरदार को जिया और कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा, वह इंडिया में भले ही कम लोगों को पसंद आ रहा हो, लेकिन विदेशों में तो उनकी मूवी को बेहद पसंद किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण फिल्म की पिछले 24 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई है। केसरी 2 ने वर्ल्डवाइड संडे तक कितनी कमाई की है और अपना बजट निकालने से मूवी कितनी पीछे है, यहां पर पढ़ें पूरी खबर:
केसरी 2 ने वर्ल्डवाइड अब तक की कितनी कमाई
दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर स्लो शुरुआत करने वाली अक्षय कुमार की केसरी 2 हर दिन के साथ अपना बजट निकालने के और भी करीब पहुंच रही है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में किया गया है, जहां मूवी को सबसे ज्यादा ऑडियंस मिली है। इन तीनों कंट्रीज में फिल्म ने करोड़ों में कमाई की है। फिल्म के तीसरे हफ्ते में वर्ल्डवाइड फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है, ये आंकड़ा सामने आ चुका है।
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की एक खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन की केसरी 2 ने वर्ल्डवाइड तीन हफ्तों में टोटल 135.75 करोड़ तक का बिजनेस किया है। मूवी अब अपना बजट निकालने से बस 15 करोड़ दूर है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी केसरी चैप्टर 2 का टोटल बजट 150 करोड़ के आसपास है।
ओवरसीज मार्केट में अच्छा बिजनेस कर रही है केसरी 2
सनी देओल की जाट और अजय देवगन की रेड 2 की तुलना में अक्षय कुमार की केसरी 2 ओवरसीज मार्केट में तेज चल रही है। अक्षय कुमार की फिल्म ने ओवरसीज मार्किट में जहां 19 करोड़ के आसपास कमाए हैं, वहीं दूसरी तरफ केसरी 2 ने ओवरसीज मार्केट में 32.5 करोड़ तक कमाई कर ली है।
Photo Credit- Instagram
टोटल कलेक्शन में भले ही रेड 2 आगे निकल चुकी हो, लेकिन नॉर्थ अमेरिका में केसरी 2 ने सफलता का डंका बजा दिया है। इस फिल्म ने जिस तरह से दोबारा रफ्तार पकड़ी है, उससे एक बार मेकर्स की उम्मीद कमाई के मामले में दोबारा जाग गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।