SatyaPrem Ki Katha के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही खुशी से झूमे कार्तिक-कियारा, कही दिल छूने वाली बात
SatyaPrem Ki Katha फिल्म भूलभूलैया 2 के बात सत्यप्रेम और कथा के रूप में दर्शकों को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा देखने को मिली। 29 जून को रिलीज हुई यह मूवी शुरुआत से अच्छा कलेक्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड भी फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है। मूवी के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर कार्तिक-कियारा ने खुशी जाहिर की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। SatyaPrem Ki Katha Enter 100 Crore Worldwide: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है। इस साल उनकी दूसरी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हुई। यह मूवी शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के साथ ही दुनियाभर में कार्तिक-कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली इस फिल्म का डंका बजा है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए हैं। इस खुशी से गदगद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने थैंक्यू पोस्ट शेयर किया है।
कार्तिक-कियारा ने किया फैंस का धन्यवाद
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित 'सत्यप्रेम की कथा' के घरेलू आंकड़े 100 करोड़ से ज्यादा दूर नहीं हैं, जबकि, दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। सत्यप्रेम (कार्तिक आर्यन) और कथा (कियारा आडवाणी) की क्यूट लव स्टोरी दिखाती यह फिल्म बेरोजगार लड़के और पढ़ी लिखी लड़की की प्रेम कहानी है। जहां कार्तिक की यह इस साल की दूसरी फिल्म है, वहीं कियारा की शादी के बाद पहली फिल्म। मंगलवार को कार्तिक-कियारा ने फिल्म के 100 करोड़ पार करने पर फैंस को उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया।
कार्तिक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''थैंक्यू फॉर 100 करोड़ का लव।''
View this post on Instagram
वहीं, कियारा ने लिखा, ''#SatyaPremKiKatha को ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया।''
View this post on Instagram
'मिशन इम्पॉसिबल 7' से होगी टक्कर?
'सत्यप्रेम की कथा' के आगे अब तक कोई कम्पटीशन नहीं था। 'आदिपुरुष' और '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ऑडियंस का दिल जीतने में नाकामयाब रही। 'जरा हटके जरा बचके' ने अच्छा कलेक्शन तो किया, मगर फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से उपर का समय बीत चुका है। 12 जुलाई को टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' रिलीज हो रही है। इस फिल्म फ्रेंचाइजी के सभी पार्ट काफी हिट हुए हैं। इंडिया में 'मिशन इम्पॉसिबल' की सभी फिल्मों को पसंद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।