Karthikeya 2 Box Office: 20 दिनों में 371 गुना हुआ बिजनेस, देखते ही देखते इतनी बड़ी फिल्म हो गयी 'कार्तिकेय 2'
Karthikeya 2 Box Office Collection कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने दिखाया कि कंटेंट ही किंग है। छोटी फिल्म के तौर पर रिलीज हुई कार्तिकेय अब हिंदी में कमाई करने वाली बड़ी फिल्म बन चुकी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगु सिनेमा की फिल्म कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जो प्रदर्शन किया है, वो अद्भुत है। फिल्म के हिंदी वर्जन का पहले दिन जो बिजनेस रहा, उसे देखकर किसी ने कल्पना नहीं की थी कि महज 20 दिनों में फिल्म इतनी बड़ी हो जाएगी। कार्तिकेय 2 अब उन साउथ फिल्मों में शामिल हो गयी है, जिन्होंने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कलेक्शन किया है। हिंदी फिल्मों के विफल होने का फायदा भी कार्तिकेय 2 को मिला है।
कार्तिकेय 2 हिंदी रक्षा बंधन वीकेंड में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले शनिवार को सिर्फ सात लाख रुपये की ओपनिंग ली थी और अब बीस दिनों बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 26.23 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई लगभग 371 गुना हो चुकी है।
तीसरे वीकेंड में मजबूत रही कार्तिकेय 2
फिल्म अभी तीसरे वीकेंड में चल रही है। तीसरे शुक्रवार 82 लाख रुपये जमा किये थे। वहीं, शनिवार और रविवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ और 1.77 करोड़ रुपये बटोरे थे। इसके बाद वर्किंग वीक में सोमवार को 68 लाख, मंगलवार को 63 लाख, बुधवार को 85 लाख और गुरुवार को 54 लाख रुपये जमा किये थे। फिल्म के यह कलेक्शंस बता रहे हैं कि कार्तिकेय 2 को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन और लाइगर के बुरी तरह पिट जाने के बाद सिनेमाहॉल मालिकों ने भी कार्तिकेय 2 को स्क्रींस दी हुई है।
Wishing u all a Happy Ganesh Chaturthi from the LalBaughcha Raja Ganesh… Took Blessings of Ganapathi Bappa and Thanked him for the LifeChanging Success he has blessed team and me with #Karthikeya2 #Karthikeya2Hindi pic.twitter.com/4aodKmGVGM
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) August 31, 2022
हिंदी बेल्ट में अगर कार्तिकेय 2 के कलेक्शंस देखें तो पहले हफ्ते में फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये जमा किये थे। जन्माष्टमी के मौके पर 19 अगस्त को फिल्म की स्क्रींस 50 से बढ़ाकर लगभग एक हजार कर दी गयी थीं। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.54 करोड़ जमा किये। वहीं, तीसरे हफ्ते में 6.94 करोड़ का कलेक्शन हुआ। गौरतलब है कि तीसरे हफ्ते का नेट कलेक्शन पहले हफ्ते के मुकाबले कहीं बेहतर है।
चौथे हफ्ते में दुनियाभर में 2000 स्क्रींस
कार्तिकेय 2 की सॉलिड कमाई देखते हुए अब चौथे हफ्ते में फिल्म की वर्ल्डवाइड स्क्रींस 2000 हो गयी हैं। फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन भी 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। फिल्म का बजट महज 15 करोड़ बताया जाता है।
Leaping into the 4th Week with 2000 screens Worldwide… 🙏🏽 Do watch in theatres… #Karthikeya2 #Karthikeya2Hindi pic.twitter.com/JZr0Hz7szt
— Nikhil Siddhartha (@actor_Nikhil) September 2, 2022
कार्तिकेय 2 की कहानी भगवान कृष्ण के एंकलेट की खोज से जुड़ी है, जिसके तार द्वारका तक जाते हैं। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन ने लीड रोल निभाये हैं, जबकि अनुपम खेर ने एक खास किरदार प्ले किया है। कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन को मिली कामयाबी का सिलसिला ऐसे समय में भी जारी है, जब बाकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।