Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Box Office Collection Day 41: 'कांतारा' ने 1 करोड़ टिकट बेच बनाया रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर मचा कोहराम

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 03:16 PM (IST)

    Kantara Box Office Collection Day 41 ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 1 करोड़ से ज्यादा की टिकटें बेच ली हैं। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन भी 355 करोड़ के पार पहुंच गया है। 

    Hero Image
    Kantara Box Office Collection Day 41, Rishabh Shetty

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Box Office Collection Day 41: ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से कोहराम मचा दिया है। रिलीज के 41 दिनों बाद भी फिल्म की स्पीड में ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहे। कांतारा ने देशभर में 277.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इसके साथ ही इस कन्नड़ फिल्म ने 1 करोड़ टिकटें बेचने का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी 355 करोड़ पार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांतारा ने बनाया रिकॉर्ड

    साउथ फिल्मों की अपार सफलता के कैप में 'कांतारा' नाम का एक और फेदर जुड़ गया है। फिल्म ने सिर्फ  कन्नड़ वर्जन में ही में ही 151 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 30 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। 41 दिनों में इसने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। हालांकि हिन्दी में फिल्म को 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था जिसने 27 दिनों में 68 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

    दुनियाभर में की इतनी कमाई

    बता दें कि अपनी एक्टिंग से सबको स्तब्ध कर देने वाले ऋषभ शेट्टी ने ही फिल्म की कहानी लिखी है और डायरेक्ट भी किया है। 'कांतारा' ने कन्नड़ रिलीज में बुधवार को करीब 30 लाख रुपये का बिजनेस किया है, वहीं देशभर में सभी भाषाओं में 2.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म की कमाई हिन्दी बेल्ट में भी स्पीड पकड़े हुए है। बुधवार को कांतारा ने हिन्दी में 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

    थम नहीं रही ऋषभ शेट्टी के फिल्म की रफ्तार

    दिलचस्प है कि हिन्दी वर्जन में फिल्म की कमाई इस वक्त सबसे बेहतर है। मंगलवार को इस फिल्‍म ने हिन्दी वर्जन में 2.6 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि बुधवार को इसने हिन्दी में 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सिर्फ हिन्दी वर्जन से 'कांतारा' ने 27 दिनों में 68.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि आने वाले दिनों में शायद इसकी राहें इतनी आसान नहीं नजर आ रही हैं। कुछ ही दिनों में अजय देवगन की दृश्यम 2, वरुण धवन की भेड़िया रिलीज होने वाली हैं।

    ये भी पढ़ें  

    Vikram Vedha Box Office Collection: फेल हुई ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा', 40 दिनों में भी नहीं निकाल पाई बजट

    Malaika Arora: शरमाते हुए मलाइका अरोड़ा ने 'कह दिया हां..', लोगों ने पूछा- अर्जुन कपूर से दूसरी शादी कर रही हो

    comedy show banner
    comedy show banner