Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Vedha Box Office Collection: फेल हुई ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा', 40 दिनों में भी नहीं निकाल पाई बजट

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 01:43 PM (IST)

    Vikram Vedha Lifetime Box Office Collection सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों से उतर चुकी है। 40 दिनों बाद भी साउथ की ये रीमेक फिल्म अपनी लागत तक निकालने में नाकाम रही है।

    Hero Image
    Vikram Vedha Lifetime Box Office Collection Day 40

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Vedha Lifetime Box Office Collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज बिजनेस करने में भी असफल रही है।  30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के एक्शन और रोमांच को दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन फिल्म इतने दिनों में भी अपना बजट नहीं निकाल पाई। इस साल रिलीज हुई बाकी रीमेक की तरह ये फिल्म भी मूवी हॉल में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेअसर रही 'विक्रम वेधा'

    'विक्रम वेधा' अब सिनेमाघरों से उतर चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल 79.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। गांधी जयंती और दुर्गा पूजा जैसी छुट्टियों के बावजूद यह थ्रिलर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। ओवरसीज बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने करीब 5.1 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया। बॉक्सऑफिसइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस लगभग 136 करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है।

    नहीं निकाल पाई लागत

    इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का कुल बजट 175 करोड़ था। जिसके एवज में इसका 136 करोड़ कमाना फ्लॉप की तरफ इशारा करता है। बता दें कि इस साल जो भी रीमेक फिल्में आईं उन्हें दर्शकों ने नकार ही दिया। चाहे बात जर्सी की हो, लाल सिंह चड्ढा या फिर विक्रम वेधा की।

    खुश नहीं थीं राधिका आप्टे

    नियो-नॉयर एक्शन थ्रिलर 'विक्रम वेधा' इसी नाम की एक तमिल फिल्म की रीमेक थी। निर्देशक जोड़ी पुष्कर-गायत्री ने इस रीमेक के साथ-साथ मूल तमिल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। फिल्म में राधिका आप्टे ने सैफ अली खान की पत्नी की भूमिका निभाई थी। एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा था कि फिल्म में उन्हें थोड़ा और बड़ा रोल चाहिए था।

    इस साल फेल हुईं सभी रीमेक फिल्में

    विक्रम वेधा कोई अपवाद नहीं है इस साल रिलीज हुई ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी है। भूल भुलैया 2 और द कश्मीर फाइल्स जैसी कम ही फिल्में रही जो अपना बजट निकालने के साथ-साथ प्रॉफिट भी रजिस्टर करने में कामयाब हुईं। अक्षय कुमार ने तो बैक टू बैक चार फ्लॉप फिल्में दी है। तो वहीं अजय देवगन भी इस साल दो असफल फिल्में दे चुके हैं।

    ये भी पढ़ें

    Malaika Arora: शरमाते हुए मलाइका अरोड़ा ने 'कह दिया हां..', लोगों ने पूछा- अर्जुन कपूर से दूसरी शादी कर रही हो

    The Vaccine War Poster: विवेक अग्निहोत्री ने किया नई फिल्म का ऐलान, इस बार कहानी 'वैक्सीन' की

    comedy show banner
    comedy show banner