Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki 2898 AD Box Office Day 15: प्रभास की कल्कि के निशाने पर आई रणबीर की फिल्म, एक और नए रिकॉर्ड की तैयारी

    Updated: Fri, 12 Jul 2024 08:38 AM (IST)

    प्रभास-अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना रही है। अब तक 2023 में रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों गदर 2 (Gadar 2 Movie) और शाह रुख खान की पठान (Pathaan) का रिकॉर्ड दीपिका पादुकोण की फिल्म तोड़ चुकी है। अब इस फिल्म का अगला निशाना रणबीर कपूर की एनिमल है जिसका रिकॉर्ड टूटने ही वाला है।

    Hero Image
    kalki 2898 Ad तोड़ेगी एनिमल का रिकॉर्ड/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि-2898 एडी' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साई-फाई फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। इस मूवी ने देखते ही देखते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     प्रभास(Prabhas) और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म अब तक सनी देओल की गदर 2, बाहुबली 2 और शाह रुख खान की पठान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है और कल्कि के निशाने पर आ चुकी है रणबीर कपूर की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल'(Animal Movie),जिसके रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी हो चुकी है। गुरूवार को सभी भाषाओं में कल्कि का कैसा हाल रहा, चलिए देखते हैं आंकड़े-

    कल्कि 2898 एडी ने गुरुवार को किया इतना बिजनेस

    प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का पहला हफ्ता तो बहुत ही बेहतरीन रहा था। ये फिल्म लगातार डबल डिजिट में बिजनेस कर रही थी, लेकिन दूसरा हफ्ता आते ही फिल्म को किसी की नजर लग गयी और मूवी का कलेक्शन सीधा सिंगल डिजिट में आ गिरा। हालांकि, इसके बावजूद भी कल्कि कई फिल्मों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है।

    यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Day 13: 'कल्कि' पर मंगल भारी, फिल्म ने 13वें दिन किया सिर्फ इतना बिजनेस

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरूवार को फिल्म का बिजनेस ठीक-ठाक रहा। दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने हिंदी में जहां 15वें दिन 4 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं तेलुगु में मूवी ने 1.65 करोड़ तक कमाई की। इसके अलावा तमिल में फिल्म ने 6 लाख, मलयालम में 35 लाख और कन्नड़ में 1 लाख तक की सिंगल डे में कमाई की है।

    प्रभास तोड़ेंगे रणबीर कपूर की फिल्म का रिकॉर्ड

    प्रभास और कमल हासन स्टारर कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन हिंदी में 15 दिनों में 232.9 करोड़, तमिल में 32.2, तेलुगु में 253.85 करोड़, मलयालम में 20 करोड़ और कन्नड़ में 4.5 करोड़ तक का टोटल बिजनेस किया है।

    इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट कलेक्शन 543.45 करोड़ तक का किया है, जबकि एनिमल का इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 556.36 करोड़ तक है। कल्कि 2898 एडी को एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 12 करोड़ रुपए की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई करनी है। वीकेंड तक एनिमल का रिकॉर्ड टूट सकता है।

    यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Day 14: क्या कल्कि बना पाएगी ये नया रिकॉर्ड या हो जाएगी ढेर? दो हफ्तों में इतनी कमाई