Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kalank Box Office: वरुण-आलिया की कलंक ने 4 दिनों में की इतनी कमाई, जानकर लगेगा झटका

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 12:13 PM (IST)

    Kalank Box Office ओवरसीज़ बाज़ार में कलंक कुछ बेहतर प्रदर्शन कर रही है जहां बुधवार से शुक्रवार तक 19.79 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ...और पढ़ें

    Kalank Box Office: वरुण-आलिया की कलंक ने 4 दिनों में की इतनी कमाई, जानकर लगेगा झटका

    मुंबई। Kalank Box Office भारी उम्मीदों और अपेक्षाओं पर सवार करण जौहर की पीरियड लव स्टोरी 'कलंक' हर गुज़रते दिन के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर बिखरती जा रही है। साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म 5 दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में ₹100 करोड़ का पड़ाव भी नहीं छू सकेगी। ऐसे में 'कलंक' साल 2019 की पहली बड़ी Disappointment बनने के रास्ते पर चल पड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलंक 17 अप्रैल को बुधवार के दिन रिलीज़ की गयी। स्क्रींस की संख्या के हिसाब से देखें तो साल की पहली बड़ी रिलीज़ है, जिसे देश में 4000 और ओवरसीज़ में 1300 स्क्रींस पर उतारा गया। फ़िल्म के लीड एक्टर्स वरुण धवन और आलिया भट्ट के करियर में इतनी स्क्रींस किसी फ़िल्म को नहीं मिली थी। बुधवार को महावीर जयंती की छुट्टी थी, जिसका फ़ायदा कलंक को मिला और फ़िल्म ने ₹21.60 करोड़ पहले दिन जमा किये। साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाने के बाद कलंक का जादू कम होने लगा।

    गुरुवार और शुक्रवार को फ़िल्म ने ₹11.45 करोड़ और ₹11.60 करोड़ का ही कलेक्शन किया। ख़ास बात यह है कि शुक्रवार को गुड फ्रायडे की छुट्टी का भी फ़िल्म को ख़ास फ़ायदा नहीं मिल सका और अब ट्रेड सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक़ कलंक ने शनिवार को सिर्फ़ ₹9.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानि रिलीज़ के 4 दिनों में फ़िल्म महज़ 54.40 करोड़ जमा कर सकी है।

    ज़ाहिर है कि 5 दिन लम्बा ओपनिंग वीकेंड मिलने के बावजूद फ़िल्म 100 करोड़ का पड़ाव नहीं छू सकेगी, जो इसके बजट को देखते हुए ज़रूरी था। वहीं, इस साल के टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड लिस्ट को भी कलंक टॉप नहीं कर पाएगी। 

    • केसरी- ₹78.07 करोड़- 4 दिन
    • गली बॉय- ₹72.45 करोड़- 4 दिन
    • टोटल धमाल- ₹62.40 करोड़- 3 दिन
    • मणिकर्णिका- ₹42.55 करोड़- 3 दिन
    • उरी द सर्जीकल स्ट्राइक- ₹35.73 करोड़- 3 दिन

    ओवरसीज़ बाज़ार में कलंक कुछ बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जहां बुधवार से शुक्रवार तक 19.79 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। अभिषेक वर्मन निर्देशित 'कलंक' 1945 में सेट एक प्रेम कहानी है। फ़िल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कुणाल खेमू ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। 'कलंक' की कहानी के केंद्र में वरुण और आलिया के किरदारों का प्रेम है। ख़ास बात यह है कि 'कलंक' को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।  

    फ़िल्म की भव्यता और दृश्यों में भले कल्पना के रंग देखने से पता चलता है कि इस प्रेम कहानी को एक अलग ही मुक़ाम देने की कोशिश की गयी है और इस कोशिश में निर्माताओं की जेब से ₹80 करोड़ रुपये ढीले हुए हैं, जिसमें निर्माण और प्रचार-प्रसार की लागत शामिल है।