Kabir Singh Box Office Collection: Shahid Kapoor-Kiara Advani की शानदार परफॉर्मेंस जारी
Kabir Singh Box Office Collection Shahid Kapoor और Kiara Advani की फिल्म ने पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह रिलीज के 45 दिन बाद भी सिनेमाघरों में है। फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर घमासान के बीच अपनी जगह बना कर रखी है। अगर बात करे कलेक्शन की तो फिल्म ने कुल 278 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हासिल कर लिया है। सोमवार को फिल्म ने लगभग 15 से 20 लाख रुपये की कमाई की है।
फिल्म कबीर सिंह के पास अब भले ही कम स्क्रीन बची हों लेकिन फिर भी फिल्म का जादू दर्शकों पर चल रहा है। पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली कबीर सिंह फिलहाल सिेनेमाघरों में है और बॉक्स ऑफिस पर घमासान के बीच अपनी जगह बनाये हुए है। फिल्म शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के करियर सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।
आपको बता दें कि इस समय सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्में भी हैं। ऐसे में दर्शकों के पास कई ऑप्शंस अवेलेबल हैं। ऐसे में कॉम्पीटिशन के बीच फिल्म 45 दिन बाद भी कमाई कर रही है। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इस समय सिनेमाघरों में रितिक रोशन व मृणाल ठुकार की फिल्म सुपर 30 अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला भी सिनेमाघरों में हैं। और हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो द लॉयन किंग के अलावा स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में एक और हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस रिलीज हो गई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिल रही है।
ऐसे में कबीर सिंह ठीक प्रदर्शन कर रही है क्योंकि 45 दिन बाद भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Super 30 Box Office Collection Day 22: रितिक रोशन की फिल्म की ऐसी है रफ्तार, हो गई इतनी कमाई
View this post on Instagram
(नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।