Kabir Singh Box Office Collection Day 50: Shahid Kapoor और Kiara Advani का जादू खूब चला
Kabir Singh Box Office Collection Day 50 फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने की केटेगरी में 10वें नंबर पर है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Singh Box Office Collection Day 50: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह रिलीज के 50 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में लगी है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और कम स्क्रीन होने के बावजूद भी फिल्म और कमाई करने में कामयाब हो रही है। फिल्म को आज रिलीज हुए पूरे 50 दिन हो गए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 278.24 करोड़ रुपये हो चुका है।
फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने की केटेगरी में 10वें नंबर पर है। खैर अब बहुत जल्द सिनेमाघरों में फिल्म हट जाएगी लेकिन अगर बात करें कलेक्शन की तो फिल्म को वीकेंड के अलावा वीक डेज पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अगर बात करें 2019 की तो इस साल रिलीज अभी तक रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कमाई के मामले में कबीर सिंह पहले पायदान पर है।
Top 10... Highest grossing #Hindi films... 2019 releases...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2019
1. #KabirSingh
2. #Uri
3. #Bharat
4. #Kesari
5. #TotalDhamaal
6. #Super30
7. #GullyBoy
8. #DeDePyaarDe
9. #Manikarnika
10. #LukaChuppi
India biz.
फिल्म ने सातवे सप्ताह में 1.17 करोड़ रूपये की कमाई करते हुए 278.24 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया था। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को 13 लाख, शनिवार को 21 लाख, रविवार को 33 लाख, सोमवार को 13 लाख, मंगलवार को 13 लाख, बुधवार को 12 लाख और गुरुवार को 12 लाख रुपये की कमाई की। शुक्रवार को भी फिल्म ने लगभग 10 से 15 लाख के बीच कमाई की।
#KabirSingh biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 9, 2019
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Week 3: ₹ 36.40 cr
Week 4: ₹ 16.66 cr
Week 5: ₹ 8.10 cr
Week 6: ₹ 2.71 cr
Week 7: ₹ 1.17 cr
Total: ₹ 278.24 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
(नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।