Box Office पर Junglee और Notebook का हाल बुरा, बस इतनी सी कमाई
junglee and notebook box office collection सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल स्टारर नोटबुक की कमाई लगातार गिरती जा रही है ...और पढ़ें

मुंबईl विद्युत् जामवाल की फिल्म जंगली बॉक्स ऑफ़िस पर अब धीरे धीरे कमजोर पड़ती जा रही है जबकि सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी नोटबुक की हालत भी ख़राब है और कलेक्शन लगातार गिरते जा रहे हैंl
विद्युत् जामवाल की जंगली ने अपनी रिलीज़ के छठे दिन यानी बुधवार को 1 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को अब तक 19 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई हो चुकी है l जंगली ने 3 करोड़ 35 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी l फिल्म को सप्ताह के बाकी दिनों में और अच्छे कलेक्शन लाने होंगे और इस वीकेंड तक 25 करोड़ रूपये तक पहुँचने की चुनौती होगीl
कमांडो सीरीज़ और बादशाहो के बाद विद्युत् की इस फिल्म में भी वो हैरतअंगेज कारनामे हैं l फिल्म में उनके अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट भी हैंl इस फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये लगे हैंl चक रसल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हाथी के संरक्षक करने वाले ओडिशा के चंद्रिका सेंच्युरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां नायर जंगल को ही अपना घर समझते हैं और वह हाथियों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैंl उनका बेटा राज है, जो कि वेटरनरी डॉक्टर है और वह अपने पिता से नाराज होकर कई साल पहले जंगल छोड़ कर मुंबई चला गया है लेकिन किसी कारण से जब उसकी वापसी होती है तो वह फिर जंगल का होकर ही रह जाता हैl फिर हाथियों को बचाने में उसे जबरदस्त एक्शन दिखाना पड़ता हैl
उधर सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल स्टारर नोटबुक की कमाई लगातार गिरती जा रही है और ये फिल्म सलमान की पिछली प्रोड्यूस फिल्म लव यात्री से भी ख़राब कलेक्शन कर रही है l फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के छठे दिन यानि मंगलवार को सिर्फ 35 लाख रूपये का कलेक्शन किया है और कमाई अब तक सिर्फ 3 करोड़ 90 लाख रूपये हुई है l फिल्म को पहले दिन 75 लाख रूपये की कमाई हुई थी l
नोटबुक की कहानी कश्मीर के रिमोट एरिया में बने एक स्कूल की है जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए दो टीचर आते हैं, अलग अलग समय परl एक नोटबुक के जरिये उन्हें प्यार हो जाता है लेकिन फिल्म की कहानी इस बात पर जोर डालती है कि कश्मीर में बच्चों के हाथ में बंदूक देने की बजाय उन्हें स्कूल भेजना चाहिएl करीब 15 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म देश भर में एक हजार स्क्रीन के करीब रिलीज़ किया गया हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।