Move to Jagran APP

Jawan Box Office Collection: 'जवान' से पहले जानिए शाह रुख खान की पिछली 5 फिल्मों ने की कितनी कमाई?

Shah Rukh Khan Jawan शाह रुख खान स्टारर फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने वाली जवान की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस बीच हम आपके लिए शाह रुख खान की पिछली 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आएं जिनके जरिए आप जानेंगे की किंग खान की इन लास्ट 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraPublished: Fri, 08 Sep 2023 05:32 PM (IST)Updated: Fri, 08 Sep 2023 05:32 PM (IST)
शाह रुख की पिछली 5 फिल्मों ने किया इतना कलेक्शन (Photo Credit-Jagran)

नई दिल्ली जेएनएन: Jawan Shah Rukh Khan Last 5 Film Box Office Collection: 'पठान' की अपार सफलता के बाद शाह रुख खान फिल्म 'जवान' लेकर आए हैं। आते ही रिलीज के पहले दिन एक्टर की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है। 'जवान' के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े ये साबित करते हैं कि ये फिल्म आने वाले दिनों में धमाकेदार कारोबार करेगी।

loksabha election banner

इस बीच हम आपके लिए शाह रुख खान की पिछली 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर हैं, साथ ही ये भी जानकारी दी जाएगी कि बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख की इन लास्ट 5 फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा है।

डियर जिंदगी (Dear Zindagi)

डायरेक्टर गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी शाह रुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' साल 2016 में रिलीज हुई थी। ये पहला मौका था, जब फैंस को शाह रुख और आलिया की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिली थी। आलम ये रहा कि इन दोनों कलाकार की ये फिल्म हिट साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख और आलिया की डियर जिंदगी ने 68 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।

रईस (Raees)

'डियर जिंदगी' के बाद साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' में शाह रुख खान एक्शन अंदाज में नजर आए। इस फिल्म में जिस तरीके से शाह रुख ने अभिनय किया है, उसने हर किसी को प्रभावित किया। इस मूवी में शाह रुख के साथ पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान भी लीड रोल में नजर आईं। बॉक्स ऑफिस पर रईस ने 137 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और फिल्म हिट साबित हुई।

जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal)

शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर रोमांटिक फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिव्यू नहीं मिला और शाह रुख की ये मूवी फ्लॉप साबित हुई, जिसके चलते शाह रुख खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ का कारोबार ही कर सकी।

जीरो (Zero)

साल 2018 में शाह रुख खान की बहुचर्चित फिल्म 'जीरो' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाह रुख ने एक बौने शख्स का किरदार अदा किया। हालांकि फैंस को किंग खान का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और 90 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बावजूद जीरो बेहद बुरी फ्लॉप करार दी गई।

पठान (Pathaan)

इस साल की शुरुआत में 5 साल के लंबे इंतजार के बाद शाह रुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए वापसी की। आलम ये रहा कि शाह रुख का ये कमबैक इतिहास बन गया और पठान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। हिंदी सिनेमा के साथ-साथ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पठान शाह रुख के करियर की भी सबसे ज्यादा 543 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बनी।

'पठान' के बाद अब शाह रुख खान की 'जवान' भी उसी राह पर चल पड़ी है। ओपनिंग डे पर 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.