Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fans Craze for Jawan: सिर और मुंह पर पट्टी बांध 'जवान' की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस, वायरल हुआ ये वीडियो

    एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान रिलीज से बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। फिल्म एडवांस बुकिंग में गजब का कलेक्शन कर रही है। फैंस में एसआरके के लिए अलग ही एक्साइटमेंट बना हुआ है। यही वजह है कि फैंस ने पूरी की पूरी ऑडी बुक कर ली है। लोग शाह रुख खान के लुक को कॉपी कर रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 06 Sep 2023 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan film Jawan Craze on Fans

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान का स्टारडम उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने के बाद भी लोगों में उनकी मूवी को देखने का क्रेज कम नहीं हुआ। पहले 'पठान' और अब 'जवान' के लिए फैंस ने दीवानगी की हद पार कर दी है। जगह-जगह फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों ने 'जिंदा बंदा' और 'चलेया' गानों पर कई रील भी बनाए हैं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जवान' के लिए लोगों की दीवानगी

    शाह रुख खान की फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग दिलाने के लिए उनके फैंस ने पूरी की पूरी ऑडी बुक कर ली है। शाह रुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने 'जवान' से जुड़े कई वीडियो अपलोड किए हैं। एक वीडियो में दिखाया गया है कि नोएडा में फैंस ने पूरी ऑडी बुक कर ली है। वह शाह रुख खान के उस भेस में आए, जिसमें उनका चेहरा पट्टी से ढका हुआ था। किंग खान के लिए लोगों की दीवानगी का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

    यहां भी बुक हुआ पूरा ऑडी

    नोएडा के अलावा नेपाल, मुजफ्फरपुर, ओसमानाबद, जलगांव, भोपाल सहित कई शहरों में फुल ऑडी बुक कर ली गई है। यानी कि पहले दिन अधिकतर जगह 'जवान' हाउसफुल होने वाला है।

    रात 2.15 बजे रखा गया पहला शो

    इंडिया में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 'जवान' की दो लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गईं। एसआरके मेनिया बंगाल तक भी जा पहुंचा है। कोलकाता में पहले दिन फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे रखा गया है। वहीं, बंगाल के रायगंज में 8 सितंबर की तारीख को फिल्म को पहली स्क्रीनिंग 2.15 am पर रखी गई है। वहीं, दिल्ली और मुंबई में फिल्म का फर्स्ट शो सुबह 7 बजे से शुरू होगा।