SRK on Jawan VIDEO: 'जवान' को लेकर मन में हैं जितने सवाल, शाह रुख खान ने दिये उनके जवाब, किरदार से उठाया पर्दा
SRK on Jawan Video शाह रुख खान की फिल्म जवान को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है। इसके साथ ही लोगों में कुछ कन्फ्यूजन भी है जिसे शाह रुख खान और विजय सेतुपति ने अब दूर कर दिया है। 7 सितंबर को फिल्म रिलीज हो रही है। इस मौके पर इन दो लीड स्टार्स ने सात सवालों के जवाब दिए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। SRK on Jawan: बस कुछ घंटों का इंतजार और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' थिएटर्स में ऑडियंस के सामने होगी। किंग खान के तमाम फैंस इस फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं। मूवी में शाह रुख खान पांच से ज्यादा अवतार में नजर आने वाले हैं, जिसने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता दोगुनी कर दी है।
करीब एक महीने पहले फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया और 31 अगस्त को ट्रेलर, जिसे देखने के बाद फैंस के मन में काफी सवाल बने हुए हैं। अब शाह रुख खान ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं।
शाह रुख और विजय ने दिया जवाब
5 सितंबर को 'जवान' की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें शाह रुख खान और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) ने इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर असली विलेन है कौन। 7 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म से जुड़े सात सवालों का शाह रुख और विजय सेतुपति ने जवाब दिया।
क्या लंबे समय से काम करना चाहते थे एटली और शाह रुख?
इस सवाल के जवाब में किंग खान ने बताया कि एटली कुमार से उनकी मुलाकात कब और कैसे हुई। उन्होंने बताया कि वो केकेआर और सीएसके के एक मैच के लिए गए थे। उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। लॉकडाउन के दौरान एटली उनके घर आए और फिल्म जवान के बारे में बात की। एटली ने बताया कि शाह रुख के साथ पांच लड़कियां होंगी। उसके बाद शाह रुख ने पूछा कि इसमें डांस, एक्शन और अच्छे डायलॉग्स होंगे? जब जवाब में एटली ने हां कहा, तो किंग खान भी 'जवान' बनने के लिए तैयार हो गए।
कौन है असली विलेन?
'जवान' का ट्रेलर देखने के बाद शाह रुख लोगों में कन्फ्यूजन बनी हुई है कि फिल्म का असली विलेन है कौन? इसके जवाब में विजय सेतुपति ने बताया कि वह बस अपने रास्ते पर चल रहे हैं। अपने हिसाब से वह विलेन नहीं हैं, बल्कि जो फिल्म का हीरो है, वो विलेन है।
क्या शाह रुख हैं असली विलेन?
इसी सवाल का शाह रुख खान ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रीव्यू और ट्रेलर को लेकर काफी कन्फ्यूजन पैदा कर दी गई है। प्रीव्यू और ट्रेलर अलग है। रही बात विलेन की तो, उन्होंने फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग बोलकर इस कन्फ्यूजन को क्लियर किया कि असली विलेन है कौन। उन्होंने कहा ''मैं अच्छा हूं, बुरा हूं। मैं पुण्य हूं या पाप हूं...मैं भी आप हूं।'' तो यह एक कॉमन मैन की कहानी है, जो अनकॉमन चीजों को कॉमन लोगों के लिए करता है।
शाह रुख के साथ काम कर कैसा लगा?
इस सवाल के जवाब में विजय सेतुपति ने कहा कि जिस तरह से शाह रुख खान जवाब देते हैं, वो उन्हें पसंद है। वह शाह रुख के बारे में पर्सनल तौर पर काफी कुछ जानना चाहते हैं। उन्हें किंग खान के साथ काम करके अच्छा लगा।
एक्शन हीरो या बेहतरीन इनश्योरेंस वाले व्यक्ति हैं शाह रुख खान?
किंग खान ने बताया कि उन्हें आर्यन और सुहाना ने इस तरह की एक्शन फिल्में करने के लिए कहा। फिल्म में जिस तरह का उनका लुक है, चेहरे पर पट्टी बांधे, ऐसी इमेज को रखा गया जो सुपरहीरो की तरह भी लगे और एक्शन हीरो से भी मैच हो। उन्होंने कहा कि एक्शन फिल्में करना पसंद करने का एकमात्र कारण यह है कि उनके सबसे छोटे बेटे अबराम को एक्शन, एनीमे और सुपरहीरो वाली अच्छी फिल्में पसंद हैं और वह उसके लिए अच्छी एक्शन फिल्में करना चाहता है।
एंटागनिस्ट रोल के लिए कैसे तैयार हुए विजय सेतुपति?
ये सवाल विजय सेतुपति से पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, ''मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं स्क्रिप्ट चुनने में अच्छा हूं और मैं अपने दिमाग में कुछ और नहीं लाना चाहता, मेरा मानना है कि यह मेरे दिमाग में कलाकार को खराब कर देता है जो मैं नहीं करना चाहता।''
क्या था शाह रुख का 'इसीलिए मैंने जवान के लिए साइन की' मोमंट?
शाह रुख खान ने इसका कारण फिल्म के एक शॉट को दिया। उन्होंने बताया, ''एक शॉट है जहां मुझे गंजे हीरो के रूप में पेश किया गया है और मुझे याद है कि एटली ने मेरे हाथ में बहुत सारा पाउडर डाला था और मुझे लगता है कि उस शॉट को करते समय मुझे छींक भी आ गई थी'', लेकिन जब मैंने फाइनल शॉट देखा, तो अच्छा लगा। किंग खान ने बताया कि फिल्म में उनके सात लुक्स हैं।
इन भाषाओं में रिलीज हो रही 'जवान'
जवान फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। मूवी को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा नयनतारा भी लीड रोल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।