Jawan की रिलीज से दो दिन पहले शाह रुख खान ने शेयर किया ये पोस्ट, फैंस को दी इस फैसले की जिम्मेदारी?
Shah Rukh Khan Jawan साउथ के मशहूर फिल्ममेकर एटली की फिल्म जवान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शाह रुख खान स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बड़ी ही धमाकेदार तरीके से चल रही है। इस बीच जवान की रिलीज से दो दिन पहले शाह रुख ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जिसके चलते वह फैंस को एक जिम्मेदारी दे रहे हैं।
नई दिल्ली जेएनएन: Shah Rukh Khan Latest Post On Jawan: शाह रुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। 'जवान' के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
इतना ही नहीं 'जवान' की एडवांस बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ तरीके से चल रही है। इस बीच फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले शाह रुख खान ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए किंग खान ने फैंस को बड़े फैसले की जिम्मेदारी सौंपी है।
शाह रुख खान ने फैंस को दी ये जिम्मेदारी
5 साल के लंबे इंतजार के बाद शाह रुख खान ने इस साल फिल्म 'पठान' के जरिए कमबैक किया और आलम ये रहा है कि एक्टर की पठान बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब पठान की अपार सफलता के बाद शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है।
दो दिन बाद यानी 7 सितंबर को फैंस को 'जवान' का धमाल सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। इससे पहले शाह रुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में किंग खान ने फिल्म का नया पोस्टर शामिल रखा है और कैप्शन में लिखा है- ''मैं पुण्य हूं या पाप, अब जो भी हूं, दो दिन में आपके पास हूं।''
इस तरह से शाह रुख ने फैंस को इस फैसले की जिम्मेदारी दी है कि जवान में उनका किरदार कैसा रहेगा उसे आप फिल्म देखकर जरूर बताएं। बता दें कि इस मूवी में शाह रुख खान 6-7 अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे।
धमाकेदार चल रही है 'जवान' की एडवांस बुकिंग
1 सितंबर से शाह रुख खान स्टारर 'जवान' की एडवांस बुकिंग की विंडो ओपन हो चुकी है। तब से लेकर अब तक इस फिल्म की धमाकेदार एडवांस बुकिंग चल रही है।
सोमवार तक शाह रुख की इस मूवी की करीब 5 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जो ये बताने के लिए काफी है ओपनिंग डे पर 'जवान' रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।