Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janaki V vs State Of Kerala Collection: बॉक्स ऑफिस पर सैयारा को मिली चुनौती, साउथ मूवी की कमाई शॉकिंग?

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:34 PM (IST)

    Janaki V vs State Of Kerala Box Office इस समय बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म सैयारा का दबदबा बना हुआ है। रिलीज के 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर रोमांटिक फिल्म ने कमाल कर दिया है। लेकिन अब इसे साउथ फिल्म जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल से टक्कर मिली है।

    Hero Image
    साउथ फिल्म और सैयारा कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर मूवी सैयारा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। हर रोज मूवी की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच एक साउथ फिल्म ऐसी जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल (Janaki V vs State Of Kerala) भी है, जिसके बारे में सैयारा के शोर के बीच चर्चा थोड़ी कम हो रही है। रिलीज के 5 दिन के भीतर ये साउथ मूवी अपना बजट निकालने के कगार पर आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि अब तक जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल कलेक्शन अपडेट

    सैयारा की रिलीज से एक दिन पहले 17 जुलाई को मलयालम सिनेमा की तरफ से जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। अभिनेता सुरेश गोपी स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा मूवी को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत मिली। गौर किया इसके कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अब तक रिलीज के 5 दिन के भीतर जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल ने 4 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैयारा से पहले 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रही इन 6 फिल्मों की हुकूमत, बदला पूरा गणित

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी का बजट 5-8 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। इस आधार पर जल्द ही कम लागत में बनी जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल अपना बजट निकालती हुई नजर आएगी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो ये काम अब तक हो चुका है। ऐसे में छोटे बजट की फिल्म होने के नाते जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल के बिजनेस का ये आंकड़ा खराब नहीं मना जा रहा है। 

    जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल कमाई का ग्राफ

    • पहला दिन- 1.1 करोड़

    • दूसरा दिन- 1 करोड़

    • तीसरा दिन- 90 लाख

    • चौथा दिन- 89 लाख

    • पांचवा दिन- 27 लाख

    • टोटल- 4.16

    मालूम हो कि सुरेश गोपी स्टारर जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल की कमाई सिर्फ और सिर्फ मलायालम भाषा में हुई है, अभी मूवी को हिंदी या अन्य किसी भाषा में रिलीज नहीं किया गया है। अगर ऐसा होता तो कलेक्शन का ये आंकड़ा और अधिक बड़ा होता।

    यह भी पढ़ें- सैयारा की सक्सेस से अहान पांडे और Aneet Padda की हुई चांदी, 4 दिनों में Instagram पर आई फॉलोअर्स की बाढ़