Jaat Worldwide Collection Day 22: गुरुवार को विदेशों में नोटों में खेला जाट, अजय की Raid 2 के लिए बड़ा चैलेंज
सनी देओल की फिल्म जाट की कमाई अब इंडिया में भले ही धीरे-धीरे घटने लगी हो लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म का सिक्का अभी भी चल रहा है। गदर 2 के बाद सनी की ये फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब रही। जाट भले ही अक्षय कुमार की केसरी 2 से कमाई में पीछे रह गई हो लेकिन रेड 2 के सामने चुनौती खड़ी कर दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की जाट को थिएटर में आए 20 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी थी, लेकिन अब रेड 2 और केसरी 2 के बीच ये एक्शन ड्रामा फिल्म बुरी तरह से पिस चुकी है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में फिल्म ने 22वें दिन भी हार नहीं मानी है। सनी देओल-रणदीप हुड्डा स्टारर ये फिल्म बहुत पहले ही दुनियाभर में 100 करोड़ कमाकर इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार हो गई।
जाट जिस तेज गति से शुरुआत में दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में दौड़ी थी, उससे ऐसा लगा था कि फिल्म एक अच्छी खासी मोटी कमाई कर लेगी। केसरी 2 ने भले ही जाट के इन अरमानों पर पानी फेर दिया हो, लेकिन फिर भी सिनेमाघरों से जाने से पहले सनी देओल की मूवी अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर चुकी है। क्या है वह चैलेंज और मूवी ने गुरुवार को विदेशों में किया कितना कलेक्शन चलिए देखते हैं:
22 दिनों में सनी देओल की 'जाट' की टोटल इतनी कमाई
सनी देओल की फिल्म जाट का विदेशों में शुरुआत से ही अच्छा रिस्पांस रहा है। कई बाहरी देशों में रिलीज हुई गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' ने सबसे अच्छी कमाई अमेरिका में हुई है। फिल्म की शुरुआत वर्ल्डवाइड 14 करोड़ के साथ हुई थी। देखते ही देखते 21 दिनों में मूवी ने 115 करोड़ कमा लिए। अब फिल्म के गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में गुरुवार को सिंगल डे में टोटल 1.75 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया। फिल्म की 22 दिनों में विदेशों में टोटल कमाई 116.75 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 22: ‘जाट’ के साथ हुआ खेल! 22वें दिन की कमाई देखकर खुद हैरान हो जाएंगे सनी देओल?
वर्ल्डवाइड | 116.75 करोड़ |
इंडिया नेट | 87.07 करोड़ |
इंडिया ग्रॉस | 102.75 करोड़ |
ओवरसीज | 14 करोड़ |
सिंगल डे | 1.75 करोड़ |
रेड 2 के सामने कौन सी चुनौती लेकर आया है 'जाट'
अजय देवगन की फिल्मों का अगर आप पुराना रिकॉर्ड उठाकर देखें तो उनकी फिल्मों ने इंडिया में तो अच्छा कलेक्शन किया है, लेकिन वर्ल्डवाइड कुछ खास धाक नहीं जमा सकी हैं। ऐसे में रेड 2 इंडिया में तो 'जाट' को आसानी से धूल चटा सकती है, लेकिन वर्ल्डवाइड सनी देओल की मूवी के 116 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ना शायद अजय देवगन की फिल्म के लिए आसान नहीं हो।
Photo Credit- Instagram
जाट के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने टोटल 14 करोड़ कमाए हैं। अगर इस वीकेंड सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आता है, तो मूवी का बॉक्स ऑफिस पर भट्टा बैठना तय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।