Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Worldwide Collection Day 8: दुनियाभर में बुलेट ट्रेन बना 'जाट', पहला रिकॉर्ड बनाने से इतनी दूर फिल्म

    सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इंडिया में तो फिल्म का धमाका देखने को मिला लेकिन विदेशों में भी इस फिल्म ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। केसरी 2 के आने का जाट के कलेक्शन पर कैसा असर होगा ये तो आज के कलेक्शन के बाद पता चलेगा लेकिन इससे पहले ही जाट ने विदेशों में एक अच्छी खासी कमाई कर ली।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    जाट वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 8/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल साल भर के ब्रेक के बाद स्क्रीन पर लौटें, लेकिन उन्हें ऑडियंस ने उसी तरह स्वीकार किया, जैसे उनकी फिल्म 'गदर-2' को किया था। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई फिल्म जाट में उन्होंने 'बलदेव सिंह' का किरदार अदा किया था, जो खुद को एक सनकी 'जाट' मानता है। घूमता-घूमता वह एक गांव में आता है, जहां राणातुंगा की दहशत से लोगों को आजादी दिलवाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर की मौजूदगी में जाट की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई। इंडिया में फिल्म ने 9 करोड़ और दुनियाभर में 13 करोड़ का बिजेनस पहले दिन पर किया था। हालांकि, वीकेंड के बाद जाट बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लेकर आया जो अभी तक नहीं थमा है। केसरी 2 के सामने भी 'जाट' ने अपने घुटने नहीं टेके और दुनियाभर में गुरुवार को धुआंधार कमाई कर डाली। फिल्म के खाते में टोटल कितने करोड़ आए, चलिए देखते हैं: 

    100 करोड़ कमाने से बस इतनी दूर है 'जाट'

    गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी जाट ने पहले वीकेंड में ही दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। ये फिल्म गदर 2 जैसी बुलेट ट्रेन तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं बन पाई, लेकिन सनी देओल की अन्य फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म ने दुनियाभर में काफी तेजी से कमाई की। वर्ल्डवाइड बुधवार तक इस फिल्म के खाते में 70 करोड़ रुपए आ गए थे, अब मूवी के गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जो अमेजिंग है। 

    jaat worldwide collection day 8

    Photo Credit- Instagram 

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के आठ दिनों में ही 76 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। सिंगल डे में वर्ल्डवाइड मूवी के खाते में 6 करोड़ रुपए के आसपास आए हैं। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ 24 करोड़ का और बिजनेस करना है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 8: ‘जाट’ का नहीं कोई जवाब! 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को बोलना पड़ा SORRY

    'जाट' के कलेक्शन में बाधा खड़ी कर सकती है केसरी 2 

    अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर केसरी 2 अभी सिनेमाघरों में पहुंची है, लेकिन बॉक्स ऑफिस तक नहीं आई है। फिलहाल जाट ने अक्षय की केसरी 2 सिंहासन पर बैठे, उससे पहले एक अच्छी कमाई कर ली है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद केसरी 2 जाट के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है, क्योंकि फिल्म का रिस्पांस बहुत ही अच्छा है।

    Photo Credit- Instagram

    कल क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन जाट का बजट 100 करोड़ के आसपास है, जो अभी तक सनी देओल की फिल्म न तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर निकाल पाई और न ही दुनियाभर के कलेक्शन से। अगर तो ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेती है, तब तो ये सुपरहिट हो जाएगी, वरना फिल्म एवरेज कहलाएगी। 

    यह भी पढ़ें: Jaat 2: नए मिशन पर निकलेगा सनकी जाट, Sunny Deol ने किया जाट 2 का एलान, फर्स्ट लुक आया सामने