Jaat Box Office Day 21: हे हरि राम ये क्या हुआ! बुधवार को जाट के छूटे पसीने, Raid 2 ने तोड़ा सबसे बड़ा सपना
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 तो पहले से ही सनी देओल की फिल्म जाट की कमाई के रास्ते में कांटे बिछाई हुई थी लेकिन अब इसमें उसका साथ देने अजय देवगन की रेड 2 भी सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म के आने से जाट का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बुधवार को अचानक धड़ाम हुआ और मेकर्स के हाथ में सिर्फ इतनी सी कमाई आई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गदर 2 के साथ सनी देओल ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर गजब की वापसी की थी। डेढ़ साल बाद जब वह अपनी एक और एक्शन फिल्म 'जाट' लेकर आए, तो ऐसा लगा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही उड़ा देगी। हालांकि, जाट की रिलीज के 7 दिन बाद ही केसरी 2 सिनेमाघरों में आ धमकी। शुरुआत में तो ये जाट को नहीं हिला सकी, लेकिन धीरे-धीरे अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई बढ़ी और सनी देओल की मूवी की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर घटती गई।
जाट खुद को संभाल पाती, उससे पहले ही अब अजय देवगन की क्राइम ड्रामा फिल्म 'रेड-2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। कैसे रेड 2 और केसरी 2 ने मिलकर सनी देओल की जाट के सबसे बड़े ख्वाब को रौंदा और फिल्म के खाते में बुधवार को कितने करोड़ रुपए आए, देख लेते हैं आंकड़े:
जाट के हाथ 21वें दिन आई बस इतनी कमाई
फिल्म की गुरुवार और टोटल कमाई पर बात करने से पहले चलिए आपको ये बता देते हैं कि रेड 2 ने बिना बॉक्स ऑफिस पर आए कैसे जाट का सपना तोड़ा है। दरअसल, जब कोई फिल्म रिलीज होती है, तो पुरानी फिल्म के शोज कम हो जाते हैं, जिसका सीधा-सीधा असर किसी भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ना तय है। अधिकतर बड़ी फिल्मों के शोज सुबह की बजाय एक रात पहले ही शुरू कर दिए जाते हैं। कुछ ऐसा ही जाट के साथ भी हुआ है, उधर शोज कम हुए और इधर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स धड़ाम हुए।
Photo Credit- Imdb
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने मंगलवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 70 लाख के आसपास सिंगल डे कलेक्शन किया था, लेकिन बुधवार के कलेक्शन में ये नंबर्स काफी हद तक गिर गए हैं। सनी देओल की जाट के खाते में रिलीज के 21वें दिन केवल 49 लाख आए हैं।
यह भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection: इंडिया में स्लो विदेशों में धूम मचा रही है जाट, मंगलवार को हुई नोटों की बारिश
रेड और केसरी 2 ने मिलकर तोड़ दिया जाट का ख्वाब
जाट के अब तक के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डाली जाए तो, इस मूवी ने अभी तक इंडिया में नेट कमाई 86.84 करोड़ की कर ली है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन के मामले में सनी देओल-रणदीप हुड्डा की फिल्म 101.9 करोड़ तक कमा चुकी है। रेड और केसरी 2 ने जाट के जिस ख्वाब को चकनाचूर किया है, वह है 100 करोड़ का क्लब।
Photo Credit- Imdb
सनी देओल-रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर स्टारर जाट को इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 14 करोड़ रुपए और चाहिए थे, लेकिन अब ये नामुमकिन सा लग रहा है, क्योंकि रेड 2 का बज तो अच्छा है ही, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई भी काफी अच्छी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।