Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Box Office Collection Day 26: जाट का कुछ नहीं बिगाड़ पाई Kesari 2, बॉक्स ऑफिस खेल में सनी की फिल्म इतनी आगे

    सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट जब सिनेमाघरों में आई थी तो ऐसा लगा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाएगी लेकिन अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के आने से फिल्म का तख्त हिला। हालांकि कई जद्दोजहद के बावजूद भी केसरी चैप्टर 2 जाट को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारने में नाकामयाब रही है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 06 May 2025 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 26 दिनों में कमाए इतने करोड़/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'जाट' इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर हार मान ले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल, सैयामी खेर और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' के रास्ते में कांटे बिछाने के लिए अप्रैल में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के आने से 'जाट' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंहासन डगमगाया और फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट और केसरी 2 के कॉम्पीटिशन के बीच थिएटर में आई अजय देवगन की रेड 2, जो बॉक्स ऑफिस पर गजब का बिजनेस कर रही है। केसरी 2 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भले ही जाट की बॉक्स ऑफिस पर रेड लगा दी हो, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म को सिंहासन से हटाना भी अक्षय कुमार की फिल्म के  लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। जाट ने रिलीज के 26वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी रकम कमाई और अब भी केसरी 2 जाट से कितने करोड़ से पीछे है, इस आर्टिकल में जानेंगे हर डिटेल: 

    26 दिनों में इंडिया में जाट ने कमाए इतने करोड़ 

    रेड 2 और केसरी 2 दोनों ही सक्सेफुल फिल्मों का सीक्वल है, ऐसे में सनी देओल की फिल्म जाट का बॉक्स ऑफिस इन दोनों फिल्मों के बीच टिके रहना ही बड़ी बात है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने वाली गोपीचंद के निर्देशन में बनी जाट को सिनेमाघरों में लगे हुए 26 दिन पूरे हो चुके हैं। कछुए की रफ्तार से ही सही फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ झुक गया! बॉक्स ऑफिस पर खत्म हुआ सनी देओल की फिल्म का खेल?

    jaat box office collection day 26

    Photo Credit- Imdb

    सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने सोमवार को रिलीज के 26वें दिन सिंगल डे में टोटल 11 लाख के आसपास कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन  87.61 करोड़ हो चुका है। 100 करोड़ के लिए सनी की फिल्म को 13 करोड़ का बिजनेस और करना है। 

    केसरी 2 से बॉक्स ऑफिस पर कितना आगे है जाट 

    हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं और जाट का भी कुछ ऐसा ही है। सनी देओल की फिल्म की कमाई भले ही घट गई हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस रेस में आगे है। केसरी 2 ने इंडिया में अब तक 81 करोड़ कमाए हैं, जबकि जाट की कमाई अब भी अक्षय की मूवी से 6 करोड़ ज्यादा है। 

    jaat box office collection

    Photo Credit- Imdb

    जाट के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 117.38 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि ओवरसीज मार्केट में फिल्म की कमाई महज 14 करोड़ तक हुई है। केसरी 2 तो जाट को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं हिला पाई, लेकिन रेड 2 जिस रफ्तार से दौड़ रही है, ये फिल्म सनी देओल की मूवी का रिकॉर्ड जल्द तोड़ सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 22: ‘जाट’ के साथ हुआ खेल! 22वें दिन की कमाई देखकर खुद हैरान हो जाएंगे सनी देओल?