Jaat Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ ने दिखाया दम! शुक्रवार को बदल दिए कमाई के समीकरण
बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो का जिक्र होगा तो सनी देओल (Sunny Deol) का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। 10 अप्रैल को एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई। क्रिटिक्स ने मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स दिया जिसका असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला। ओपनिंग डे पर बेहतर प्रदर्शन के बाद फिल्म के कलेक्शन के ग्राफ में कई बार बदलाव हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी फिल्म को दर्शक सिनेमाघरों में देखने एक बार जरूर जाते हैं। गदर 2 के बाद एक्टर की फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच फिर से बढ़ गया है। जाट फिल्म के रिलीज होने के बाद भी सनी पाजी के फैंस के सिर उनकी दीवानगी देखने को मिली। फिल्म में उनके साथ हरियाणा के एक्टर रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आए हैं। बॉक्स ऑफिस पर जाट हाल में रिलीज हुई कई फिल्मों को टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि 16वें दिन फिल्म की कमाई का हाल क्या रहा है।
गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा एक दूसरे के आमने-सामने नजर आए हैं। राणातुंगा के किरदार में रणदीप ने तारीफ के काबिल काम किया है। वहीं, जाट के रोल में सनी देओल ने दमदार काम किया है। सिनेमा लवर्स को फिल्म के एक्शन सीन काफी पसंद आए। मूवी को देखने के बाद पता चलता है कि सनी पाजी फिल्म में जाट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह के रोल में हैं। हाल ही में फिल्म से रणदीप के एक चर्च से जुड़े सीन पर विवाद देखने को मिला। हालांकि, विवादित सीन को मेकर्स ने हटा दिया और लोगों से इसे लेकर माफी भी मांगी।
जाट फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
9.5 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ जाट ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की। इसके बाद पहले सप्ताह में फिल्म की कमाई 61.65 करोड़ हुई। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 19.1 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे सप्ताह में फिल्म ने आज यानी शुक्रवार को प्रवेश किया है।
ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 15: आसानी से हार नहीं मानेगा 'सनकी' जाट,15 दिनों में तोड़े कई सारे रिकॉर्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक जाट ने 67 लाख का कलेक्शन (Jaat Box Office Collection Day 16) कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। संभावना है कि कमाई 1 करोड़ के पास पहुंच सकती है। इससे पहले 15वें दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
100 करोड़ क्लब में क्या शामिल होगी फिल्म?
सिनेमाघरों में इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो शुक्रवार को रिलीज हुई है। इससे कुछ दिन पहले अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई थी। ऐसे में जाट को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। भारत में फिल्म ने अभी तक 81.42 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या मूवी 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना पाएगी। अगर जाट ने आगामी कुछ दिनों में सही रफ्तार से कमाई की, तो इस आंकड़े को छूना फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।