Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian 2 Box Office Day 4: 'महाराजा' से आगे निकला 'सेनापति', Kamal Haasan की हिंदुस्तानी 2 ने जड़ा शतक

    Updated: Tue, 16 Jul 2024 10:26 AM (IST)

    इस वक्त तीन बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। 27 जून को जहां प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो वहीं कमल हासन की इंडियन 2 और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सरफिरा की आपस में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई। कल्कि के बाद अब कमल हासन की इंडियन 2 भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई।

    Hero Image
    कमल हासन की इंडियन 2 100 करोड़ के क्लब में शामिल/ फोटो- imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। सात महीनों के अंदर ही उनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 27 जून को रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ देखते ही देखते कमा लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अब कमल हासन की 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'इंडियन-2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर हाहाकार मचा दिया है। चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में शतक जड़ दिया।अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड इंडियन 2 (Indian 2 Box Office) की कितनी कमाई हुई है, चलिए देखते हैं आंकड़े-

    इंडियन 2 ने चार दिनों में कमाए इतने करोड़

    इंडियन 2 साल 1996 में तमिल भाषा में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है। साल 2024 में आए इस सीक्वल की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक बेहतरीन कमाई करने में सफल रही।

    यह भी पढ़ें: Indian 2 Weekend Collection: 'कल्कि 2898 एडी' के लिए खतरा बनी हिंदुस्तानी 2? 100 करोड़ से बस इतनी दूरी

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को मूवी ने रिलीज के चौथे दिन हिंदी में 35 लाख, तमिल में 2 करोड़ और तेलुगु में 85 लाख तक का सिंगल डे पर बिजनेस किया। सभी भाषाओं को मिलाकर कमल हासन और काजल अग्रवाल स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

    इंडियन 2 का चार दिनों का कलेक्शन 

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन  109.15 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट कलेक्शन  62.35 करोड़ रुपए
    ओवरसीज कलेक्शन  40 करोड़ रुपए
    हिंदी भाषा कलेक्शन  4.25 करोड़ रुपए / 35 लाख- सोमवार
    तमिल भाषा कलेक्शन  43.55 करोड़ रुपए / 2 करोड़- सोमवार
    तेलुगु भाषा कलेक्शन  14.55 करोड़ रुपए/ 85 लाख रुपए

    वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार पहुंची इंडियन 2

    इंडिया में फिल्म की गति भले ही कितनी भी धीमे हो, लेकिन दुनियाभर में तो फिल्म ने गदर ही मचा दिया है। इस फिल्म ने चार दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए तकरीबन 109.15 करोड़ तक की कमाई कर ली है। अपनी इस कमाई से इंडियन 2 ने विजय सेतुपति की फिल्म को दुनियाभर के कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 'महाराजा' ने वर्ल्डवाइड 104 करोड़ तक की कमाई की थी। 

    ओवरसीज मार्केट में फिल्म काफी तेज स्पीड से दौड़ रही है। इस मूवी ने सिर्फ और सिर्फ ओवरसीज मार्केट में 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इंडियन 2 में कमल हासन का किरदार सेनापति का है, जो एक्स फ्रीडम फाइटर है और करप्शन के खिलाफ उनकी एक अपनी लड़ाई है। इस फिल्म को हिंदी भाषा में 'हिंदुस्तानी 2 के टाइटल के साथ रिलीज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Indian 2 Collection Day 1: तगड़ी कहानी के साथ रिलीज हुई 'इंडियन 2', जानें पहने दिल कमल हासन की फिल्म पास या फेल?

    comedy show banner
    comedy show banner