Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stree 2 Prediction: 'स्त्री' बदलेगी बॉक्स ऑफिस की किस्मत? पहले दिन छप्परफाड़ कमाई की उम्मीद

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 (Stree 2) की टक्कर अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा से है। एडवांस बुकिंग कमाई को देखते हुए स्त्री 2 पहले दिन बंपर ओपनिंग कर सकती है। वहीं अक्षय और जॉन की फिल्म से कितनी कमाई की उम्मीद हैं यहां देखें आंकड़े-

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 15 Aug 2024 12:26 AM (IST)
    Hero Image
    स्त्री 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी अच्छी ओपनिंग / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' आज रात को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 2018 में रिलीज हुई अमर कौशिक की फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल का इंतजार फैंस को एक लंबे समय में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा कपूर के 'स्त्री' होने के खुलासे के साथ ही फिल्म के पहले पार्ट का अंत हो जाता है और 'स्त्री 2' की कहानी वहीं से आगे बढ़ने वाली है। फिल्म में इस बार विक्की (Rajkummar Rao) की मुश्किलें और भी बढ़ेगी, क्योंकि इस बार चंदेरी में सरकटे का आतंक फैलने वाला है।

    बॉक्स ऑफिस पर इस बार 15 अगस्त को तीन फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। स्त्री 2 के अलावा खेल-खेल में और वेदा भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले दिन इन तीनों फिल्मों से कमाई की कितनी उम्मीद है, चलिए देखते हैं-

    पहले दिन स्त्री करेगी डबल डिजिट में कमाई

    स्त्री 2 को लेकर लोगों में कितना एक्साइटमेंट है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही लगा सकते हैं। फर्स्ट डे पर जब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, तब ही कुछ घंटों के अंदर मूवी की धड़ाधड़ टिकट बिक गई थी।

    यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को Stree 2 के सामने पांच फिल्मों की चुनौती, बॉक्स ऑफिस पर तांडव होना तय

    एडवांस बुकिंग में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म की अब तक 6 लाख 79 हजार 854 टिकट बिक चुकी हैं, जिससे अब तक टोटल कलेक्शन 19.37 करोड़ तक का हो गया है। फिल्म को टोटल 12 हजार से ज्यादा शोज मिले हैं। स्त्री 2 के एडवांस बुकिंग आंकड़े को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन 25 से 30 करोड़ के बीच की ओपनिंग ले सकती है।

    खेल-खेल में और वेदा किससे ज्यादा कमाई की उम्मीद?

    ये तीसरी बार है, जब अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। स्त्री 2 के अलावा खेल-खेल में और वेदा भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होने वाली हैं। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग कमाई काफी धीमी रही।

    खेल-खेल में की रिलीज से चंद घंटे पहले फिल्म की टोटल 37,393 के करीब टिकट बिकी है, जिससे अब तक टोटल कमाई 1.24 करोड़ तक पहुंची है। खेल-खेल में पहले दिन 6 से 7 करोड़ की उम्मीद लगाई जा रही है। जॉन अब्राहम की वेदा टोटल 3 से 4 करोड़ तक रिलीज के पहले दिन कमाई कर सकती है, फिल्म की एडवांस बुकिंग में अब तक टोटल कमाई 1.2 करोड़ तक हुई है। 

    यह भी पढ़ें: Stree 2 Advance Booking Day 2: श्रद्धा की 'स्त्री 2' ने रिलीज के पहले ही गाड़े झंडे, दूसरे दिन डबल हुई कमाई