Housefull 5 Worldwide Collection: विदेशों में चीते की रफ्तार से दौड़ी हाउसफुल 5, इस बड़ी फिल्म को दिया धोबी पछाड़
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी धाक जमाने में कामयाब रही है। मूवी को थिएटर में आए अभी सिर्फ 12 दिन ही हुए हैं लेकिन फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज है। मंगलवार की कमाई के साथ हाउसफुल (Housefull 5) ने एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल- 5' को इंडिया में जितनी ऑडियंस मिल रही है, उससे कई गुना ज्यादा इस मूवी का क्रेज विदेशी ऑडियंस के बीच देखने को मिल रहा है। एक हफ्ते के अंतराल ही इस किलर कॉमेडी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस वर्ल्डवाइड कर लिया था।
हफ्ते भर बाद भी इस फिल्म का क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में फिल्म की कितनी कमाई हुई है, ये तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन उससे पहले चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने मंगलवार की कमाई के साथ कौन सी बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक करके दुनियाभर में सफलता का झंडा लहराया है।
वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 ने तोड़ा इस मूवी का रिकॉर्ड
मल्टीस्टारर 'हाउसफुल-5' ने वर्ल्डवाइड जिस फिल्म को पछाड़ दिया है, वह अजय देवगन की बीते महीने रिलीज हुई फिल्म 'रेड-2' है, जिसकी कहानी को लोगों ने इतना पसंद किया था कि इस मूवी ने देखते ही देखते दुनियाभर में 236.79 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था। अब हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में महज 12 दिनों के अंदर ही रेड 2 को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection Day 12 : मंगलवार को हाउसफुल 5 हुई मालामाल, अचानक कमाई में आया बड़ा उछाल
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले बनी किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल-5' ने वर्ल्डवाइड दूसरे मंगलवार तक टोटल 243 करोड़ का बिजनेस किया है।
विदेशों में इन जगहों पर अच्छा बिजनेस कर रही है हाउसफुल 5?
दुनियाभर का आंकड़ा इंडिया और बाहरी देशों की कमाई को मिलाकर तय होता है, जिसमें तो अक्षय की फिल्म ने अजय की मूवी को पीछे छोड़ा ही, लेकिन इसी के साथ ओवरसीज मार्केट (सिर्फ विदेशी कमाई) में कलेक्शन के मामले में भी हाउसफुल 5 ने अजय देवगन की मूवी का काम तमाम कर दिया है।
Photo Credit- Instagram
ओवरसीज मार्केट में जहां रेड 2 ने टोटल 31 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं हाउसफुल 5 अब तक 54.35 करोड़ की कमाई कर चुकी है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सबसे शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और यूएस में कर रही है। इस फिल्म ने इस साल गेम चेंजर से लेकर रेड 2 तक कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर दुनियाभर में दूसरी पोजीशन हासिल की है। ये मूवी अब सिर्फ छावा से कमाई में पीछे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।