Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Box Office Collection Day 12 : मंगलवार को हाउसफुल 5 हुई मालामाल, अचानक कमाई में आया बड़ा उछाल

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:07 PM (IST)

    केसरी चैप्टर 2 भले ही अक्षय कुमार की सोई किस्मत को नहीं जगा पाई हो लेकिन हाउसफुल 5 ने कमाल कर दिया है। सोमवार को फिल्म की कॉमेडी फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट आई हो लेकिन एक बार फिर से मूवी ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है।

    Hero Image
    12वें दिन हाउसफुल 5 की कमाई में आया बड़ा उछाल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाउसफुल 5 दूसरा हफ्ता खत्म होने जा रहा है। 17 से अधिक सितारों से सजी इस फिल्म को इस हफ्ते भी थिएटर में भर भरकर ऑडियंस मिल रहे हैं। आने वाले तीन दिनों में अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर किलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के रास्ते का रोड़ा बनने के लिए आमिर खान की सितारे जमीन पर आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उससे पहले ही अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने 100 करोड़ पार करके सितारे जमीन पर के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को फिल्म की कमाई में एक अच्छा खासा उछाल देखने को मिला। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं फिल्म के मंगलवार के आंकड़े: 

    हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर मंगल रहा शुभ

    हाउसफुल 5 ने पहले हफ्ते में जहां 127.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। 24 करोड़ से शानदार ओपनिंग करने वाली इस फिल्म का दूसरा हफ्ता भी काफी अच्छा बीता है। दूसरे हफ्ते के सोमवार में फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और मूवी एक दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.75 करोड़ कमा पाई। 

    Photo Credit- Instagram

    वहीं मंगलवार को अक्की की इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ो के मुताबिक, रिलीज के 12वें दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और मंगलवार को सिंगल डे में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 4 करोड़ तक कमा लिए। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का राज! मंडे टेस्ट में 'हाउसफुल 5' ने दिखाया दम

    वर्ल्डवाइड  243 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  162 करोड़ रुपए
    इंडिया ग्रॉस  188.65 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  54.35 करोड़ रुपए
    मंगलवार 12वें दिन  4 करोड़ रुपए

    अब तक इंडिया में इतना हुआ हाउसफुल 5 का नेट कलेक्शन

    हाउसफुल 5 को मंगलवार को टोटल 15.29% की ऑक्युपेंसी मिली। फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 162 करोड़ तक पहुंच चुका है। हालांकि, ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो चुका है। मंगलवार का कलेक्शन फिल्म के लिए एक पॉजिटिव साइन है, जिससे ये साफ है कि फिल्म की कहानी भले ही दमदार हो या ना हो, लेकिन ऑडियंस को थिएटर तक लाने में मूवी जरूर कामयाब हुई है। 

    Photo Credit- Instagram

    डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए हाउसफुल 5 को अब बस 37 करोड़ रुपए और कमाने हैं। फिल्म के अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 188.65 करोड़ कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड फिल्म 243 करोड़ की कमाई करके अपना 240 करोड़ का बजट निकाल चुकी है। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 9: अक्षय कुमार ने पलट दिया बॉक्स ऑफिस का गेम! शनिवार की कमाई से मालामाल हुए मेकर्स